'बिग बॉस' के मौजूदा सीजन में अपने दमदार खेल से दर्शकों को लुभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की तबीयत ठीक नहीं है. पता चला है कि उन्हें टाइफाइड हो गया है.
एक सूत्र के मुताबिक, सिद्धार्थ दवाएं ले रहे हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने को कहा है. सूत्र ने कहा, "वह उचित देखरेख में हैं. निर्माता उनके भोजन और दूसरी सुविधाओं का ध्यान रख रहे हैं."
सिद्धार्थ के बीमार होने के बारे में जानने के बाद प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
एक यूजर ने ट्वीट किया, "सिड को सलाम. वह टाइफाइड से पीड़ित है, फिर भी वह उसी ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ खेल रहे हैं."
एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया, "सिद्धार्थ पिछले कुछ दिनों से टाइफाइड से पीड़ित हैं, लेकिन अभी भी अकेले लड़ रहे हैं. वह इस शो के सबसे मजबूत प्रतियोगी हैं."
टाइफाइड साल्मोनेला टाइफिम्यूरियम बैक्टीरियम के इंफेक्शन के कारण होता है, इसका इंफेक्शन आमतौर पर दूषित खाने या पानी से होता है. मेयो क्लीनिक के मुताबिक तेज बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द और कब्ज या दस्त इसके लक्षण होते हैं.
(इनपुट: आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)