हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या होती है जहरीली शराब, जिससे मध्य प्रदेश में गई 11 लोगों की जान

Updated
Health News
2 min read
क्या होती है जहरीली शराब, जिससे मध्य प्रदेश में गई 11 लोगों की जान
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दो गांव में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग बीमार पड़ गए हैं.

कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन चीजों से जहरीली हो जाती है शराब?

अपोलो हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ सुरनजीत चटर्जी ने जहरीली शराब को लेकर इससे पहले फिट को बताया था कि देसी शराब बनाने के लिए बहुत ही सस्ते किस्म के मिश्रण का इस्तेमाल उसके जहरीले होने की वजह बन सकता है.

बीबीसी की इस रिपोर्ट के मुताबिक शराब में मेथेनॉल या अमोनियम नाइट्रेट की अधिक मात्रा इसे जहरीला बनाती है.

मेथेनॉल की अधिकता शराब को टॉक्सिक बना सकती है. मेथेनॉल जब शरीर में मेटाबोलाइज होता है, तो वो फार्मेल्डिहाइड (कार्बनिक यौगिक) बनाता है और फार्मेल्डिहाइड शरीर में फॉर्मिक एसिड बनाता है. ये चीज शरीर के लिए जहरीली होती है, जिसकी वजह से शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं.
डॉ चटर्जी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहरीली शराब पीने के बाद क्या दिक्कतें हो सकती हैं?

  • उल्टी

  • दस्त

  • मिचली

  • पेट दर्द

  • धुंधली नजर

  • आंख की रोशनी चली जाना

  • सांस लेने में दिक्कत

  • जहरीली शराब से मौत तक हो सकती है

ऐसे मामले में मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज करने की जरूरत होती है. जहरीले तत्व शरीर से निकालने के लिए मरीज का डायलिसिस करने की जरूरत पड़ सकती है.

डॉ सुरनजीत चटर्जी बताते हैं, "अगर किसी को इलाज के लिए फौरन अस्पताल लाया गया है, तो पेट की धुलाई (स्टमक वॉश) भी मददगार हो सकता है, लेकिन अगर देर हो गई है तो इसका कोई फायदा नहीं है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×