ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: भारत में COVID-19 के 492 से ज्यादा मामले, 10 की मौत

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

COVID-19 के कारण मुंबई में एक और बुजुर्ग की मौत के बाद महाराष्ट्र में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं देश में कोरोनावायरस से कुल 10 लोगों की जान जा चुकी है.

23 मार्च को पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में COVID-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. गुजरात, बिहार, कर्नाटक, दिल्ली और पंजाब में भी एक-एक मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोनावायरस वायरस डिजीज-2019 (COVID-19) के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 मार्च की सुबह तक भारत में कोरोनावायरस के 446 एक्टिव केस सहित 492 कन्फर्म केस सामने आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुल कन्फर्म केस में से अब तक 36 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा कुल आंकड़े में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

भारत में 23 मार्च को COVID-19 से दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि 95 और लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोनावायरस के मामलों में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.

0

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में एम्स ने विशिष्ट सेवाओं सहित अपने सभी ओपीडी, सभी नए और पुराने मरीजों के पंजीकरण को 24 मार्च से अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है क्योंकि यह अपने संसाधनों को COVID-19 पर नियंत्रण में लगाएगा.

नोवल कोरोनावायरस से निपटने के लिए देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन है. केंद्र सरकार ने बताया है कि 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कम्प्लीट लॉकडाउन लागू कर दिया है, जिसके दायरे में देश के 548 जिले हैं.

दुनियाभर में नोवेल कोरोनावायरस की वजह से अब तक 16,500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. पूरी दुनिया में अब तक इस वायरस से संक्रमण के 38,1500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×