सचिन पायलट के बयान पर राजस्थान सीएम का पलटवार
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयान पर कहा, "कांग्रेस के लोग झूठ और लूट की बात करते हैं. कांग्रेस के लोगों ने हमेशा धोखा दिया है, कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस ने राजस्थान में जिन्हें टिकट दिए वे लड़ना ही नहीं चाहते, उन्होंने टिकट वापस कर दिए, पहले वे उसे संभालें."
RJD नेता तेजस्वी यादव ने सांसद प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले को लेकर क्या कहा?
सांसद प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं सुबह से बोल रहा हूं कि बीजेपी के लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया था और उसके विपरीत काम कर रहे हैं. बलात्कारियों को बचाने का काम किया जा रहा है. ये कोई मामूली घटना नहीं है, 2.5 हजार लड़कियों के साथ शोषण हुआ है. बीजेपी के लोग लगातार उसके पक्ष में मतदान कराते रहे हैं, वोट मांगते रहे हैं. अब पता चल रहा है कि वे(प्रज्वल रेवन्ना) विदेश चले गए हैं. कहीं ना कहीं भूमिका लग रही है कि इन्हें भगाया तो नहीं गया है. वो भी तब भगाया गया है जब 26 अप्रैल का वोट डल चुका है. ये स्पष्ठ नजर आ रहा है कि वोट के लिए बीजेपी के लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं."
कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट: गुरुग्राम से राज बब्बर, कांगड़ा से आनंद शर्मा को टिकट
भारत के चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में चरण 1 और चरण 2 के लिए मतदाता मतदान का डेटा जारी किया है. डेटा के मुताबिक चरण 1 में कुल मतदान 66.14% और चरण 2 में 66.71% कुल मतदान हुआ है.
10 नक्सली मारे जाने को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने क्या कहा?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "लगातार नक्सलवाद से हमारे सैनिक मजबूती से लड़ रहे हैं. आज भी नारायणपुर में मुठभेड़ हुई है, जिसमें 10 नक्सली मारे गए हैं. मैं सैनिकों के साहस को नमन करता हूं. हम मजबूती से नक्सलवाद से लड़ते रहेंगे."