ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण कोरिया की तरह केरल में भी तैयार COVID-19 के टेस्टिंग बूथ

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस डिजीज-2019 (COVID-19) और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) की कमी से निपटने के लिए केरल में एक बेहतरीन समाधान निकाला गया है.

सोमवार 6 अप्रैल को, केरल में COVID-19 टेस्टिंग के लिए सैंपल कलेक्ट करने का बूथ स्थापित किया गया, जहां लोगों के सैंपल जल्दी और कुशलता से कलेक्ट किया जा सकेंगे. ये कलेक्शन केबिन दक्षिण कोरिया के सेट अप के समान हैं और केरल में, इन्हें वॉक-इन सैंपल कियोस्क (WISK) कहा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह के दो केबिन एर्नाकुलम के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की ओर से इंस्टॉल किए गए.

ये कैसे काम करता है?

  • सबसे पहले मेडिकल स्टाफ इस केबिन के अंदर जाता है, अपने हाथ सैनिटाइजर से साफ करता है, ग्लव्स पहनता है और फिर कियोस्क यानी केबिन पर लगे दस्ताने के अंदर अपने हाथ डालता है.
  • मरीज आता है, तो वो भी अपने हाथ सैनिटाइज करता है, कियोस्क के बाहर बैठता है और स्वैब कलेक्शन के लिए अपना मुंह खोलता है. इस तरह सैंपल कलेक्ट कर लिए जाते हैं.
  • इसके बाद हेल्थकेयर वर्कर ग्लव्स और जिस सीट पर मरीज बैठा था, उसे सैनिटाइज करता है और फिर दूसरे मरीज के साथ ये प्रक्रिया शुरू होती है.

ये केबिन सफाई सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं और हर रोगी के बाद इसे बाहर और अंदर सैनिटाइज किया जाता है. इसमें चुंबकीय दरवाजे, पराबैंगनी रोशनी और एक एग्जहॉस्ट पंखा लगा है.

सैंपल कलेक्ट करने के लिए ऐसा ही केबिन झारखंड के एक हॉस्पिटल में भी शुरू किया गया है.

इस तरह के अरेंजमेंट से हेल्थकेयर वर्कर्स सुरक्षित भी रहेंगे और PPE की मांग भी घटेगी, जिसकी देश में कमी है.

एर्नाकुलम के DMO की तरफ से न्यूज मिनट को बताया गया कि इस तरह के केबिन को बनाने में दो दिन और 40 हजार रुपए लगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×