कोरोना संक्रमण को ठीक करने वाली झोलाछाप और अतार्किक ट्रिक्स वाली भ्रामक और गलत जानकारी भी सोशल मीडिया में बढ़ती जा रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है, जिसमें नींबू के रस को नाक में डालकर COVID-19 को ठीक करने का दावा किया जा रहा है.
हालांकि, क्विंट फिट ने पड़ताल में ये दावा झूठा पाया. जन नीति और स्वास्थ्य तंत्र विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहारिया ने इस ट्रिक को बेतुका और अतार्किक बताते हुए कहा कि इस तरह की ट्रिक्स खतरनाक हो सकती हैं.
(रिसर्च: सर्वजीत सिंह चौहान
पॉडकास्ट प्रेजेन्टर: कौशिकी कश्यप)
दावा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स कोरोना का इलाज बताते हुए ये भी दावा कर रहा है कि उसके बताए नुस्खे से लाखों लोग ठीक हो चुके हैं.
वीडियो में शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि नींबू के रस (Lemon Juice) के 2 से 3 बूंद नाक में डालने से कोरोना का संक्रमण 5 सेकंड में ठीक हो जाएगा. वीडियो में इस नुस्खे की तुलना कोविड वैक्सीन से भी की गई है. साथ ही ये शख्स ये कहते हुए भी नजर आ रहा है कि ये नींबू के रस की ये दो बूंद, दो बूंद जिंदगी की हैं.
'नाक में नींबू की बूंदें डालने से COVID-19 ठीक नहीं होगा'
इस बारे में हमने ज्यादा जानकारी के लिए, फोर्टिस हॉस्पिटल शालीमार बाग के डॉ. विकास मौर्या से बात की.
नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है. अगर आपको लगता है कि आपको कोरोना के लक्षण हैं, तो आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. सबसे पहले खुद को आइसोलेट करें और टेस्ट कराएं. अगर आपका टेस्ट पॉजिटिव आता है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें और उनके सुझावों को फॉलो करें.डॉ. विकास मौर्या, डायरेक्टर, पल्मोनॉलजी, फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग
डॉ. मौर्या ने आगे बताया कि, “नाक में नींबू की बूंदें डालने से आपका कोरोना ठीक नहीं होगा. कोरोना से बचने के लिए एक जो आप कर सकते हैं, वो है सैनिटाइजेशन. मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर आपकी नाक में चुभन हो रही है या फिर नाक बह रही है और आपको लगता है कि आपको कोविड हो सकता है, तो तुरंत टेस्ट कराएं. और तुरंत इलाज शुरू कर दें. जल्दी इलाज शुरू करने से कोरोना से लंग्स का नुकसान होने से बचाया जा सकता है.”
क्विंट की वेबकूफ टीम से फोन में बातचीत में जन नीति और स्वास्थ्य तंत्र विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहारिया ने भी इस दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने इस दावे को पूरी तरह से अतार्किक बताया.
इसका कंटेंट इतना लो स्टैंडर्ड है कि इसका जवाब क्या दिया जाए. ये बात इतनी बेतुकी है कि इसे पहली नजर पर ही दरकिनार कर देना चाहिए. ये पूरी तरह से अवैज्ञानिक है. लेकिन मेरा सुझाव है कि किसी भी बात को सिर्फ इसलिए न मान लें क्योंकि उसे बाकी लोग कह रहे हैं या उसका बहुत ज्यादा लोग पालन कर रहे हैं. इसलिए, अपने लॉजिक का भी इस्तेमाल करना चाहिए.जन नीति और स्वास्थ्य तंत्र विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहारिया
उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप नींबू का रस पीते हैं, तो विटामिन C मिलता है और ये आपकी इम्यूनिटी के लिए अच्छा होगा, लेकिन नाक में नींबू डालने से आपको विटामिन C नहीं मिल रहा है.
क्या कहता है आयुर्वेद?
हमने निरोग स्ट्रीट में आयुर्वेद हेड डॉ. अनिरुद्ध से बात की. उन्होंने ये दावा खारिज करते हुए बताया कि ये गलत है.
आयुर्वेद में ऐसा कहीं पर भी कोई रिफरेंस नहीं है कि नींबू के रस को नाक में डालकर कोई इलाज होता हो. नाक के अंदर का हिस्सा काफी सेंसिटिव होता है और ऐसे में नींबू का रस नाक में डालने से अल्सर की समस्या भी हो सकती है, क्योंकि नींबू में सिट्रिक एसिड होता है.डॉ. अनिरुद्ध मोहिते, निरोग स्ट्रीट में आयुर्वेदा हेड
डॉ. अनिरुद्ध ने आगे कहा कि अगर आपको कोविड के लक्षण समझ में आ रहे हैं, तो सबसे पहले खुद को आइसोलेट कर लें और अपने डॉक्टर से संपर्क करें और टेस्ट जरूर कराएं. इसके अलावा, सरकार के सुझाए कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करें. उन्होंने बताया इलाज जल्दी शुरू करने से बीमारी के गंभीर होने के मौके कम हो जाते हैं.
इसके अलावा, हमें किसी भी भरोसेमंद सोर्स से ऐसी कोई रिपोर्ट या रिसर्च नहीं मिली कि नाक में नींबू का रस डालने से कोरोना ठीक हो जाता है.
इसके पहले भी एक ऐसा ही दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है कि नाक-कान में सरसों का तेल डालने पर कोरोना ठीक होता जाता है, जिसे क्विंट खारिज कर चुका है.
मतलब साफ है कि नींबू के रस को नाक में डालकर कोरोना ठीक नहीं किया जा सकता है. ये दावा भ्रामक और गलत है. इसलिए, अगर आपको कोविड के लक्षण समझ में आ रहे हैं तो ऐसे दावों के झांसे में न आकर अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें और कोविड 19 से जुड़ी जरूरी गाइडलाइन को फॉलो करें.
(ये स्टोरी द क्विंट के कोविड-19 और वैक्सीन पर आधारित फैक्ट चेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)