एक वियतनामी महिला ने जब जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, तो उन दोनों बच्चों में लगभग कोई समानता नहीं थी. परिवार को लगा कि शायद हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ से कोई चूक हुई है, जिससे बच्चा बदल गया है.
बाद में जब ये बच्चे दो साल के हुए, तो इनके बीच के अंतर को अनदेखा करना मुश्किल हो गया. एक बच्चे के बाल घुंघराले थे, जबकि दूसरे के सीधे और सिल्की.
जुड़वां बच्चों में इतने अंतर देखकर परेशान परिवार ने दोनों बच्चों का DNA टेस्ट कराया. इसके बाद जो सच्चाई सामने आई, वो न केवल चौंकाने वाली थी, बल्कि बेहद विचित्र भी थी.
वियतनाम की एक लैब ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि करते हुए बताया कि इन जुड़वां बच्चों की मां तो एक है, लेकिन पिता अलग-अलग!
वाकई ऐसा ही था.
जुड़वां बच्चों के जन्म के 90 मामलों में से ऐसा बमुश्किल एक बार ही संभव होता है. लेकिन यह पूरी तरह से अप्रत्याशित और कल्पना से परे है. है न बिल्कुल बेबी-पापा ड्रामा?
ट्विन्स या हाफ ब्रदर्स?
इस मामले को लेकर अंग्रेजी समाचार चैनल सीएनएन ने जब इन बच्चों की जांच करने वाले जेनेटिक एसोसिएशन ऑफ वियतनाम के प्रेसिडेंट ली दिन्ह ल्यूंग से बात की, तो उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो नतीजे आए, उन्हें जानकर बच्चों का परिवार वास्तव में हैरान था.
उन्होंने बताया कि जांच करने वाले विशेषज्ञ के पूरे करियर में यह असमलैंगिक पैतृक जुड़वां बच्चों का केवल दूसरा मामला था.
बायोलॉजिकली ऐसा कैसे हो सकता है?
इस अनोखे चमत्कार को मेडिकल की दुनिया में बाई-पैटरनल सुपरफिकन्डेशन के नाम से जाना जाता है.
खैर, सुनने में यह थोड़ा टेक्निकल जरूर लग सकता है, लेकिन मेडिकल साइंस के मुताबिक यह सुपर-फर्टाइल वुमेन दो अलग पिताओं द्वारा दो बच्चों के लिए गर्भवती हो गई थी.
महिलाओं के ओवरी से निकला एक एग एक स्पर्म के साथ फर्टिलाइज्ड होता है. कभी-कभी महिलाओं की ओवरी से एग्स का पेयर भी रिलीज होता है.
महिला की ओवरी से निकला एग करीब 24 से 48 घंटों तक जीवित रहता है और पुरुषों का स्पर्म 7 से 10 दिनों तक जीवित रहता है. ऐसे में अगर एक महिला दो अलग-अलग पुरुषों के साथ संभोग करती है और उसके दो एग्स दो अलग-अलग स्पर्म के जोड़ों से फर्टिलाइज्ड होते हैं, तभी ऐसा संभव हो सकता है.
जब ऐसा होता है, तभी एक मां ऐसे जुड़वां बच्चों को जन्म दे सकती है, जिनके पिता अलग-अलग हों.
यह भी दावा किया गया है कि सुपरफेटेशन जानवरों की कुछ प्रजातियों में आम है, लेकिन इंसानों में यह बहुत ही कम या दुर्लभतम है.
आपने इससे पहले यह कहां सुना होगा?
ग्रीक मिथोलॉजी!
जी हां, यह टू इनटू वन सिचुएशन सिर्फ मॉर्डन टेक्नोलॉजी की वजह से नहीं हैं, बल्कि इस तरह के मामलों के प्रमाण ग्रीक मिथोलॉजी में भी पाए जाते हैं.
क्या आपने हरक्यूलस के बारे में सुना है, जिन्हें सबसे ज्यादा ताकतवर योद्धा के तौर पर जाना जाता है? ग्रीक सभ्यता में हरक्यूलस को सन ऑफ जीसस और गॉड ऑफ स्काई कहा जाता है.हरक्यूलस और इफिकल्स जुड़वां भाई थे. इफिकल्स, हरक्यूलस से एक रात छोटा था और उसके पिता का नाम एंफीट्रॉन था, जोकि ट्रॉयजन का राजा था.इफिकल्स अपने भाई हरक्यूलस की तरह ताकतवर इसीलिए नहीं था.
अगर जुड़वां अलग-अलग दिखते हैं तो...
अलग-अलग दिखने वाले जुड़वां बच्चों को बस इसी नजरिए से भी देखे जाने की जरूरत नहीं है. बाई-पैटरनल बच्चों का होना बहुत ही दुर्लभतम होता है.
केवल वियतनाम में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनियां में ऐसे मामले बहुत कम ही पाए जाते हैं. लेकिन अगर आप भी अपने जुड़वां बच्चों की भिन्नता को लेकर अचंभे में हैं, तो आप भी पैटरनिटी लैब जा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)