ADVERTISEMENTREMOVE AD

OTT शो में दिखानी होगी तंबाकू विरोधी चेतावनी:हेल्थ मिनिस्ट्री का नया नियम जानें

World Tobacco Day: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने OTT पर तंबाकू विरोधी चेतावनी प्रदर्शित करना अनिवार्य कर दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हर साल 31 मई को तंबाकू, सिगरेट से होने वाली बीमारियों पर जागरुकता फैलाने के लिए वर्ल्ड तंबाकू डे (World Tobacco Day) मनाया जाता है. लेकिन इस मौके पर इस बार कड़े कदम उठाते हुए केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने तंबाकू, सिगरेट के सेवन को ओटीटी प्लेटफोर्म पर दिखाने को लेकर एक एडवाइजरी जारी की. अधिसूचना में ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए धूम्रपान के सीन पर तंबाकू विरोधी चेतावनी संदेशों को दिखाना अनिवार्य किया गया है. यदि ऑनलाइन कंटेंट प्रकाशक नए नियमों का पालन करने में विफल रहता है तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है नियम

30 सेकेंड तक दिखानी होगी चेतावनी

सिनेमाघरों, फिल्मों में कार्यक्रम शुरू होने से पहले जिस प्रकार 30 सेकेंड की तंबाकू सिगरेट से बचने की चेतावनी दिखाई जाती है , उसी प्रकार अब नेटफ्लिक्स,अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और सोनी लिव जैसे अन्य ओटीटी प्लेटफोर्म को भी चेतावनी देनी होगी. अधिसूचना के अनुसार तम्बाकू उत्पादों या उनके उपयोग को दिखाने वाले ऑनलाइन कंटेंट का प्रकाशक कार्यक्रम के शुरू और बीच में 30 सेकेंड की तंबाकू सेवन की चेतावनी देंगे. साथ ही स्क्रीन पर तंबाकू का सेवन दिखाते समय एक स्पॉट पर चेतावनी का संदेश भी लिखना होगा.

20 सेकेंड का ऑडियो-विजुअल डिस्क्लेमर

कार्यक्रम के शुरूआत और बीच में 20 सेकेंड का धूम्रपान से सेहत पर पड़ने वाले प्रभाव का ऑडियो-विजुअल डिस्क्लेमर भी दिखाना होगा. अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘तंबाकू विरोधी स्वास्थ्य चेतावनी संदेश सफेद पट्टी पर काले रंग के अक्षरो में लिखना होगा, इस तरह की वो पढ़ा जा सकें, ‘तंबाकू से कैंसर होता है’ या ‘तंबाकू जानलेवा है’ की चेतावनी भी देनी होगी.’’

धूम्रपान उत्पाद के ब्रांड को न दिखाए

तंबाकू विरोधी स्वास्थ्य चेतावनी संदेश और ऑडियो-विजुअल डिस्क्लेमर उसी भाषा में होने चाहिए, जिस भाषा में कार्यक्रम हो. इसके साथ ही अधिसूचना में कहा गया सिगरेट या तंबाकू उत्पादों के ब्रांड का प्रदर्शन या किसी भी रूप में तंबाकू उत्पाद का प्रचार नहीं होना चाहिए.


बता दें, तंबाकू की लत बहुत बुरी होती है, तंबाकू के सेवन से हर साल लाखों लोगों की मौत होती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×