ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में COVID-19 रिकवरी 50 लाख पार: ट्रेंड पर एक नजर

Updated
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 50 लाख पार कर चुकी है. राष्ट्रीय रिकवरी रेट 82.58% हो गई है. भले ही कुछ हफ्तों में भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश बन सकता है, लेकिन एक पॉजिटिव ट्रेंड ये है कि रोजाना नए इंफेक्शन के केस में कमी आ रही है.

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या रविवार रात 60 लाख के पार चली गई. इस बीच संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 88600 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 5992532 हो गए हैं. वहीं 1124 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 94503 हो गई, संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की तादाद भी 5003084 हो गई है.

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, संक्रमण से ठीक होने के मामले में भारत शीर्ष पर है. उसके बाद ब्राजील और अमेरिका का नंबर आता है. हालांकि ये अमेरिका के बाद दूसरा देश है जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 सितंबर को रिकॉर्ड 97,894 नए केस मिलने के बाद लगातार 6 दिनों तक ये आंकड़ा 90,000 से नीचे रहा (फिगर 1). हालांकि, रविवार को रिकवरी की संख्या में तेजी से गिरावट आई, जो 10 सितंबर के बाद से सबसे कम है. 25 और 28 सितंबर को रिपोर्ट किए गए आंकड़ों के अपवाद के साथ, रिकवर हुए मरीजों की संख्या, रोजाना मिल रहे मरीजों की संख्या (फिगर 2) से ज्यादा थी.

पिछले सोमवार को देश में COVID-19 से 1.01 लाख मरीज ठीक हो चुके थे.

फिगर 1: रोजाना 24 घंटों में मिले कोरोना मरीज
(डेटा स्रोत: द वायर) (फोटो: फिट)
0

नए रिकवर हुए केस में से 73% मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब जैसे दस राज्यों से बताए जा रहे हैं. महाराष्ट्र 13,000 से ज्यादा रिकवरी के नए मामलों के साथ टैली में सबसे आगे है.

फिगर 2: रोजाना 24 घंटों में रिकवर हुए कोरोना मरीज
(डेटा स्रोत: द वायर) (फोटो: फिट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस (AP) में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भले ही पांच दिनों में टेस्टिंग में कमी आई हो, फिर भी 1.1 मिलियन लोगों की टेस्टिंग हुई.

हालांकि, रविवार को सिर्फ 7 लाख टेस्टिंग हुई, जो आमतौर पर हमेशा सप्ताह के अंतिम दिन देखी जाती है. ये संकेत देता है कि वास्तविक मामले रिपोर्ट किए गए मामलों की तुलना में ज्यादा हो सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×