ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाल यौन शोषण: बच्चों को इसके प्रति किस उम्र से आगाह करना चाहिए

Published
parenting
8 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

(चेतावनी: इस लेख में चाइल्ड सेक्स अब्यूज पर चर्चा की गई है. अगर आप अब्यूज के/की शिकार हैं या किसी अब्यूज के/की शिकार को जानते हैं तो चाइल्डलाइन नंबर 1098 पर कॉल करें.)

“जितने भी स्कूलों के प्रिंसिपल से मैंने बात की सभी ने चाइल्ड सेक्स अब्यूज यानी बाल यौन शोषण के बारे में प्ले स्कूल के बच्चों से बात करने पर एतराज किया, जबकि मेरा हमेशा से मानना है कि इस पर अभी से बात शुरू करना कतई जल्दी नहीं है,” यह कहना है कि चाइल्ड सेक्स अब्यूज सर्वाइवर और चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट छवि डावर का.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाल यौन शोषण के बारे में अपने बच्चों से किस उम्र में बात शुरू करनी चाहिए?

इसके लिए कौन सी उम्र ‘सही’ उम्र है?

आप जितना ज्यादा जानते हैं, उतना ही सशक्त होते हैं, और छवि डावर का कहना है कि जानकारी हमेशा उम्र के हिसाब से होती है ताकि बच्चा सचमुच समझ सके और असल जिंदगी में इसका इस्तेमाल कर सके.

3 साल की उम्र से

बाल मनोचिकित्सक और चिल्ड्रेन फर्स्ट (Children First) के सह-संस्थापक डॉ. अमित सेन का कहना है कि बच्चों में तीन साल की उम्र से ही अपने शरीर को लेकर स्वाभाविक जिज्ञासा पैदा होने लगती है.

“बच्चे अपने शरीर के अंगों की पहचान करना शुरू करते हैं और किसी भी तरह की शर्म को दूर करने के लिए अंगों का नाम बताना जरूरी है क्योंकि बच्चे इन संदेशों को आत्मसात कर सकते हैं.”

उदाहरण के लिए, डावर ने 3-4 साल के बच्चों को सेफ और अनसेफ टच के बारे में बताया, जिसमें कहा गया है कि किसी को भी आपके प्राइवेट पार्ट को नहीं छूना चाहिए या आपको असहज नहीं करना चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है तो, “जोर से चिल्लाओ और किसी करीबी बड़े को बुलाओ जैसे अपनी मां को बताओ.”

0

यह अक्सर आपके शरीर की हकीकत समझने का पहला कदम होता है- और अगर आप इसका उल्लंघन किया जाता महसूस करते हैं, तो आप प्रतिरोध कर सकते हैं.

बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते हैं और उनकी समझ परिपक्व होती है, उन्हें दी जाने वाली नसीहत और अधिक व्यापक हो सकती है.

“मैं इन नसीहतों को बुनियादी बातों से शुरू करती हूं. जैसे सवाल पूछना: पर्सनल क्या है, सेफ्टी क्या है? ताकि उनमें पर्सनल और सेफ्टी का विचार और समझ अलग-अलग बने. मैं उन्हें आसान उदाहरण से समझाती हूं, जो वे समझते हैं, जैसे सेफ्टी वह है जब आप सड़क पार करने से पहले मम्मी का हाथ पकड़ते हैं या पर्सनल वह पेंसिल बॉक्स है, जो पापा ने आपको आपके जन्मदिन पर दिया था.”
छवि डावर, चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट

इसके बाद डावर उनके शरीर के प्राइवेट पार्ट्स का नाम पूछती हैं और प्राइवेट पार्ट्स के बारे में बताती हैं कि वे पर्सनल हैं क्योंकि वे आपके अंडरगारमेंट से सुरक्षित हैं. केवल कुछ बड़े लोग जैसे मम्मी या डॉक्टर ही देख सकते हैं.

वह बताती हैं कि वह बच्चों से सीधे सवाल पूछकर कि उन्हें कौन नहलाता है या वो किससे बात करते हैं, जैसे सवाल पूछकर उनका भरोसा हासिल करती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह वह उम्र है जब बच्चे स्कूल जाना शुरू करते हैं और सहपाठियों के साथ बातचीत करते हैं, और डॉ. सेन का कहना है कि जरूरी है वे समझें कि क्या पर्सनल है और क्या नहीं.

“उन्हें टॉयलेट जाने में मदद की जरूरत हो सकती है और यह जानना होगा कि वे किस जगह पर और किसके सामने अपने कपड़े उतार सकते हैं. यह पूरी तरह सेक्स एजुकेशन नहीं बल्कि निजी सीमाओं के बारे में ज्यादा है.”

छवि कहती हैं, “किसी भी उम्र के बच्चे के लिए यह समझ जरूरी है कि क्या कहा जा रहा है और ऐसे सटीक उदाहरण हों, जो उनकी जिंदगी से जुड़े हों.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1-2 साल के बच्चों के लिए क्या कर सकते हैं?

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन (KSCF) की पॉलिसी डायरेक्टर निहारिका चोपड़ा का कहना है कि हम और छोटे बच्चों के लिए भी कुछ उपाय कर सकते हैं.

“बच्चे बहुत छोटी उम्र में शब्दों की बजाए अपने माहौल से ज्यादा सीखते हैं, इसलिए आप 1 या 2 साल के बच्चों को भी सीमाओं और सहजता की अवधारणाओं को समझाना शुरू कर सकते हैं. इसलिए परिवार को यह पक्का करना चाहिए कि कोई भी दूर का रिश्तेदार बिना मां-बाप की रजामंदी के बच्चे को न छूए. बच्चे बड़ों के तौर-तरीकों से सीखते हैं. वे बहुत गहराई से चीजों को देखते हैं.”
निहारिका चोपड़ा, पॉलिसी डायरेक्टर, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन
ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 साल की उम्र और इससे ऊपर

इसके बाद 5 या 6 साल की उम्र में आप उन अवधारणाओं को थोड़ा और विस्तारित कर सकते हैं. “जरूरी यह है कि बच्चे से खुलकर बात की जा सके. उदाहरण के लिए, शरीर के अंगों से परे बच्चों को इस बात की गहराई समझने की जरूरत है कि रजामंदी का मतलब क्या है, यह किस तरह दोतरफा चीज है, जहां सम्मान देते हैं और सम्मान पाते हैं.”

सेफ और अनसेफ टच समझाने के लिए यह सही उम्र है. डावर भावनाओं को जाहिर करने से शुरुआत करती हैं,

“मैं उनसे पूछती हूं कि जब कोई उन्हें छूता है, या जब कोई उनसे कोई चीज कुछ लेता है, तो उन्हें कैसा लगता है. और हम यहां से आगे बढ़ते हैं.”

एक और बात यह है कि मां-बाप इस बात पर जोर दे सकते हैं कि बच्चे को इस बात की समझ हो कि उनका शरीर उनका है, यह सुनिश्चित करके कि लोग उन्हें गले लगाने से पहले पूछें- और फिर उनकी हां या ना का सम्मान करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“ना कहा जाना इस तरह सिखाया जाना चाहिए, जो केवल अब्यूज से जुड़ा न हो.” यहां उस बच्चे का सम्मान करने के लिए तौर-तरीके में बदलाव की जरूरत है, जहां उन्हें लगे कि उनकी बात सुनी जा रही है. उदाहरण के लिए, वे खाना नहीं चाहते और ना कहते हैं, तो बजाए इसके कि कोई जबरन उन्हें खाना खिलाए, उन्हें उस खाने के फायदे को समझाए और तालमेल कर सके.”

ऐसे में बच्चा समग्र रूप से सेल्फ रिस्पेक्ट और इम्पावरमेंट की अवधारणा को समझता है. ये अवधारणाएं स्थापित हो जाती हैं और फिर इन्हें ज्यादा मजबूत करने की जरूरत होती है, लेकिन आप 15 साल की उम्र में सेक्सुअल सहमति और अब्यूज पर अचानक चर्चा शुरू नहीं कर सकते क्योंकि इस बारे में तब तक उनके विचार विकसित हो चुके होंगे.

“बातचीत हल्के-फुल्के तरीके से होना जरूरी है क्योंकि बच्चे बड़े होंगे और सेफ्टी व सीमाओं के इन विचारों को आगे ले जा सकते हैं और वे समस्याओं का सामना करने से कतराएंगे नहीं.”
डॉ. अमित सेन, बाल मनोचिकित्सक और चिल्ड्रेन फर्स्ट के सह-संस्थापक
ADVERTISEMENTREMOVE AD

9-11 की उम्र

किशोरावस्था या 13 साल से पहले की उम्र में आप व्याख्याओं में और गहराई तक जा सकते हैं.

डॉ. सेन का कहना है कि इस उम्र में आप बातचीत में और खुलापन ला सकते हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर, फिल्मों में और तमाम जगहों पर वे जो कुछ भी देख रहे हैं उसकी वजह से उत्सुकताएं बढ़ती हैं. इसके अलावा यह उम्र है जब बच्चे दोस्तों के घर रात बिता सकते हैं, और यहां फिर से सीमाओं और दूसरे तरह के निर्देशों को समझाना जरूरी है.

“किशोरावस्था के दौरान क्या करना है, इस बारे में स्कूल ज्यादा औपचारिक तरीके से वर्कशॉप कर सकते हैं. बहुत सी लड़कियों के पीरियड्स आने शुरू हो चुके होंगे. यह ऐसी उम्र है जहां जेंडर और शरीर के बारे में उनके विचार ज्यादा स्थायी रूप से बन रहे होते हैं.”

छवि डावर बच्चे के दोस्तों के करीबी दायरे के अंदर भी दोस्ती, जेंडर को लेकर सोच और पर्सनल स्पेस के बारे में बात करती हैं.

“आप किसके साथ क्या साझा कर सकते हैं?” आपकी मदद के लिए यहां एजेंट्स ऑफ इश्क (Agents of Ishq) का यह वीडियो पेश है:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 से 15-16 साल की उम्र

चूंकि सीमाओं और सहमति को लेकर गहराई से चर्चा की जा चुकी है, अब समय है कि आप सेक्स पर चर्चा को थोड़ा और विस्तार दें.

डॉ. सेन कहते हैं,

सहमति में क्या शामिल है, इस पर बात कर सकते हैं. इस उम्र के लड़के खुद के द्वारा किए गए सीमा उल्लंघन को समझ नहीं पाते या पहचान नहीं पाते हैं, और कहते हैं कि ‘हमें लगा कि हमें ऐसा ही करना है.’

क्या आपको जेंडर को अलग-अलग करना चाहिए? डावर का कहना है कि जेंडर सिर्फ दो तरह के तरह के नहीं होते, वह इसके प्रति सजग हैं और सभी क्लासें सभी को एक साथ लेकर करने की कोशिश करती हैं. “यह उन्हें दूसरे जेंडर और प्यूबर्टी (यौवन) की समस्याओं का एहसास करने में भी मदद करता है.”

साथ ही यह हमेशा अच्छा होता है कि सभी जेंडर में इस बात की समझ हो कि प्यूबर्टी कैसे अलग होती है और दोनों की रिप्रोडक्टिव हेल्थ किस तरह जरूरी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन डॉ. सेन का कहना है कि यह तरीका हमेशा काम नहीं करता, क्योंकि विकास-क्रम में बच्चे अलग चरण में होते हैं और उनकी अलग, खास किस्म की चिंताएं होती हैं.

“हमने देखा कि 13-14 साल के बच्चों के मिक्स ग्रुप्स में एक ग्रुप- आमतौर पर लड़कियां- ज्यादा शांत और असहज थीं, और असल में कोई भी नहीं खुला. लेकिन जब हमने उन्हें अलग किया, तो वे बहुत ज्यादा आत्मविश्वास से भरी थीं, उन्होंने सवाल पूछे और बातचीत काफी हद तक दोतरफा हुई.”

उनका सुझाव है कि वे इसे बच्चों पर छोड़ देते हैं कि वे अपनी कक्षाओं को कैसे चलाना चाहते हैं, और 9वीं या 10वीं कक्षा तक पहुंचने के बाद, जबकि उनकी उम्र 15-16 साल होती है, फिर से मिक्स ग्रुप शुरू करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या जानकारी आपके बच्चे के लिए बोझ बन जाएगी?

इसीलिए सही और संवेदनशील नसीहत जरूरी हैं. छवि का कहना है कि मां-बाप को अपने बच्चों की हिफाजत के लिए खुलेपन से बातचीत करने की जरूरत है.

“मुझे लगता है कि अगर मेरे मां-बाप ने मुझसे बात की होती तो इससे फर्क पड़ता. मुझे अपने अब्यूज का बहुत बाद में एहसास हुआ, भले ही वह तब हुआ था जब मैं करीब 5 साल की थी. मुझे 15 साल की उम्र में एक सेक्स एजुकेशन क्लास में एहसास हुआ कि वह क्या था. मुझे लगा था कि कुछ गलत है, लेकिन मैं अपनी परेशानी को कोई नाम नहीं दे सकती थी.”
छवी डावर, चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट

डॉ. सेन कहते हैं कि जब बच्चे अब्यूज का शिकार होते हैं, तो वह इसे समझ नहीं पाते हैं- लेकिन बाद में सर्वाइवर को एहसास होता है कि कुछ गलत हुआ था.

“ज्यादातर मामलों में उन्हें अपराधबोध और शर्मिंदगी का गहरा एहसास होता है, और बाद में अपने साथ हुए अब्यूज को स्वीकार करते हैं.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह जरूरी है कि बच्चे आपसे बात करने के लिए आपके द्वारा बनाए सुरक्षित दायरे में सहज महसूस करें, और उन्हें पता हो कि वे आपसे किसी भी चीज के बारे में बात कर सकते हैं. अगर यह सभी नसीहतें शरीर के अंगों को नाम से पहचानने, झिझक दूर करने, किसी भी चीज के बारे में खुली बात को प्रोत्साहित करने के लिए हैं, तो बच्चों को बोलने का हौसला मिलेगा.

बहुत से मां-बाप अभी भी मानते हैं कि सेक्स एजुकेशन एक वर्जित विषय है और अगर बच्चों को इन चीजों के बारे में कम उम्र में बता दिया गया तो दुनिया को ‘बुराई’ के रूप में देखेंगे.

चाइल्ड सेक्स अब्यूज के खिलाफ काम करने वाले गैरसरकारी संगठन रूबरू ब्रेकिंग साइलेंसेज फाउंडेशन (Rubaroo Breaking Silences Foundation) की सह-संस्थापक और निदेशक लिशा छेडा का इस बारे में कहना है,

“पहले हम मां-बाप की आशंकाओं और चिंताओं को समझते हैं. मैं जानती हूं कि वे अपने बच्चे के शरीर के अंगों को सही ढंग से समझाने में भी संकोच करते हैं. लेकिन हम लेसन की जरूरत को समझाने की कोशिश करते हैं.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वह कहती हैं कि खुलेपन के साथ बातचीत जरूरी है- यहां तक कि पेरेंट और इंस्ट्रक्टर के लिए भी, “इसलिए हम जानते हैं कि उन्हें इसे स्वीकार करने में समय लगेगा. हम उन्हें आंकड़े दिखाते हैं और समझाते हैं कि चाइल्ड सेक्स अब्यूज कैसे होता है. हम बताते हैं कि कैसे लड़कों को भी खतरा होता है. असल में भारत में, लड़के थोड़ा ज्यादा जोखिम में हैं.”

वह पेरेंट को शामिल करती हैं और उन्हें बताती हैं कि उन्हें क्यों लगता है कि लड़कों को खतरा हो सकता है,

“अक्सर यह जेंडर भूमिकाओं का नतीजा होता है, पेरेंट खतरे का एहसास किए बिना लड़कों को कुछ लाने के लिए बाहर भेज देते हैं.”

लिशा बताती हैं कि एजेंट ऑफ इश्क और NGO एनफोल्ड (Enfold), अर्पण जैसे कई रिसोर्स हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें