ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की खतरनाक हवा के कारण BCCI से T20 का वेन्यू बदलने की मांग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में एयर पॉल्यूशन के मद्देनजर 'केयर फॉर एयर' और ‘माई राइट टू ब्रीद’ ग्रुप ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से 3 नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में बांग्लादेश के साथ होने वाले टी20 मैच को दिल्ली से बाहर कराने का आग्रह किया है.

बीसीसीआई अध्यक्ष को लिखे खुले खत में कहा गया है कि क्रिकेटरों का दिल्ली की जहरीली हवा में 3-4 घंटे खेलना उनकी सेहत को नुकसान पहुंचाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
खराब हवा से थोड़ी देर तक का संपर्क भी हमारे रोजाना के काम और परफॉर्मेंस पर बुरा असर डालता है. खुद को इस खतरनाक हवा से बचाने का उपाय यही है कि जहां भी पर्टिकुलेट मैटर का लेवल ज्यादा हो, वहां बाहर ना निकला जाए, मास्क पहना जाए और एयर फिल्टर का इस्तेमाल किया जाए. 

इस खत में कहा गया है कि दिल्ली की एयर क्वालिटी अभी 'खराब' से 'खतरनाक' के बीच बताई जा रही है, जिसके और खराब होने की आशंका भी जाहिर की जा चुकी है.

कोई भी आउटडोर एरोबिक एक्टिविटी में जल्दी-जल्दी सांस लेने के कारण हमारे फेफड़ों और दूसरों अंगों में ज्यादा टॉक्सिन जमा होने का खतरा होता है.

ऐसे में खिलाड़ियों का बाहर खेलना अच्छा नहीं होगा. इसलिए इतनी जहरीली हवा में कोई भी स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराना सही नहीं है.

इस खत में याद दिलाया गया है कि किस तरह दिसंबर 2017 में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में श्रीलंका की टीम के साथ टेस्ट मैच के दौरान एयर पॉल्यूशन के कारण कई खिलाड़ियों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, कुछ खिलाड़ी बीमार पड़ गए थे, उन्हें लगातार उल्टी हो रही थी और फिर लंच के बाद टीम को एंटी पॉल्यूशन मास्क पहनकर फील्ड पर उतरना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×