यहां कोरोनावायरस का एक और नया वेरिएंट सामने आया, जो और अधिक संक्रामक लगता है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने बुधवार को ये घोषणा की. एक प्रेस ब्रीफिंग में जहां उन्होंने दक्षिण और पूर्व इंग्लैंड में और प्रतिबंधों को रेखांकित किया, वहीं हैनकॉक ने ये भी कहा कि ब्रिटेन में नए वेरिएंट के दो मामले हैं, जो दक्षिण अफ्रीका से आए यात्रियों में पाए गए.
बीबीसी ने बताया, ये वायरस अभी और अधिक संक्रामक है और ऐसा लगता है कि नए वायरस से आगे म्यूटेट हो गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)