ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

डायबिटीज के इन 15 लक्षणों को पहचानते हैं आप?

डायबिटीज को पकड़ना नामुमकिन नहीं, इन लक्षणों पहचानिए और डॉक्टर के पास जाइए

Updated
फिट
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डायबिटीज सेहत के लिए खराब है. शुगर लेवल ज्यादा होना भी अच्छा नहीं और कम होना भी बुरा है. डायबिटीज ना हो तो बहुत अच्छा है, पर अगर है तो जल्द से जल्द इसके बारे में पता लगना जरूरी है.

आपको हैरानी हो सकती है लेकिन क्या आपको मालूम है कि खान-पान के लक्षणों से ही अंदाज लगा सकते हैं डायबिटीज तो नहीं है. डायबिटीज बड़ी तेजी से देश में पैर पसार रही है. इसलिए इन लक्षणों की अनदेखी मत करिए, चुपके चुपके आने वाले इन लक्षणों की आहट समझिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.प्यास लगना

डायबिटीज को पकड़ना नामुमकिन नहीं, इन लक्षणों पहचानिए और डॉक्टर के पास जाइए
जरूरत से ज्यादा प्यास लगने की अनदेखी मत कीजिए
इन्फोग्राफिक्स: स्मृति चंदेल 

2.बार बार पेशाब लगना

कोई ज्यादा पानी पीएगा तो उसे बार बार बॉथरूम तो जाना ही पड़ेगा. लेकिन अगर ये असामान्य तौर पर ज्यादा है तो ये ठीक नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस क्यों रद्द हुआ

डायबिटीज को पकड़ना नामुमकिन नहीं, इन लक्षणों पहचानिए और डॉक्टर के पास जाइए
असामान्य तौर पर पेशाब जाना शुगर के लक्षण हैं 
इन्फोग्राफिक्स: स्मृति चंदेल 
0

3.थकावट

बिना कोई कामधाम किए भी अगर थकावट का अहसास होता तो सतर्क हो जाइए. आलसी होना अलग बात है और थके थके रहना बिलकुल अलग है.

डायबिटीज को पकड़ना नामुमकिन नहीं, इन लक्षणों पहचानिए और डॉक्टर के पास जाइए
बिना कोई कामधाम किए भी अगर थकावट का अहसास होता तो सतर्क हो जाइए
इन्फोग्राफिक्स: स्मृति चंदेल 

4.खुजली

अनियंत्रित डायबिटीज से गुप्तअंगों के आसपास खुजली और जलन होने लगती है क्योंकि ज्यादा शुगर से इन्फैक्शन हो जाता है. हालांकि इसमें कोई नुकसान नहीं होता लेकिन अगर डायबिटीज होने पर इसका इलाज फौरन जरूरी है.

डायबिटीज को पकड़ना नामुमकिन नहीं, इन लक्षणों पहचानिए और डॉक्टर के पास जाइए
डायबिटीज से खुजली और जलन की परेशानी आ सकती है
इन्फोग्राफिक्स: स्मृति चंदेल 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.आंखों में दिक्कत

ज्यादा शुगर की वजह से आंखों के लेंस में सूजन आ जाती है. जिससे दिखाई देने में दिक्कत होने लगती है. धुंधला दिखना भी लक्षण है. आंखें अगर सूख जाती हैं तो भी वो भी डायबिटीज की चेतावनी है. आंखों का टेस्ट कराना जरूरी है.

डायबिटीज को पकड़ना नामुमकिन नहीं, इन लक्षणों पहचानिए और डॉक्टर के पास जाइए
ज्यादा शुगर की वजह से विजन में दिक्कत
इन्फोग्राफिक्स: स्मृति चंदेल 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.घाव जल्दी ना भरना

चाकू, ब्लैड या किसी भी पैने सामान से दूर रहिए. अगर घाव जल्दी नहीं भर रहा है तो तुरंत डायबिटीज चेक कराना जरूरी है. डायबिटीज से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है.

डायबिटीज को पकड़ना नामुमकिन नहीं, इन लक्षणों पहचानिए और डॉक्टर के पास जाइए
चोट जल्दी ठीक नहीं हो रही मतलब डायबिटीज का खतरा
इन्फोग्राफिक्स: स्मृति चंदेल 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. ज्यादा भूख लगना

भूख ज्यादा लगने की कई वजह हो सकती हैं, उनमें से एक डायबिटीज भी है. अगर जरूरत से ज्यादा भूख लग रही है तो उसपर ध्यान दीजिए.

8. वजन अचानक गिरना

जिस तरह वजन बढ़ना खतरनाक है उसी तरह वजन में अचानक कमी आना भी सेहत के लिए खतरनाक है. डायबिटीज में शरीर की मांसपेशियों का प्रोटीन टूटने लगता है. इसके साथ शरीर का अतिरिक्त ग्लूकोज निकालने के लिए किडनी को ज्यादा काम करना पड़ता है. ध्यान रखिए वजन में अचानक कमी चेतावनी है.

डायबिटीज को पकड़ना नामुमकिन नहीं, इन लक्षणों पहचानिए और डॉक्टर के पास जाइए
ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. स्किन समस्याएं

डायबिटीज होने पर शरीर में खुजलाहट, काले निशान और दूसरे निशान पड़ते हैं. अगर शरीर में इस तरह के बदलाव हो रहे हैं तो उन पर फौरन ध्यान देने की जरूरत है.

10. इन लक्षणों पर भी ध्यान दीजिए

सुनाई देने में दिक्कत, हाथ, पैर या उंगलियों का सुन्न पड़ना, मसूढ़ों में खून आना, पिडंलियां अकड़ जाना. बार बार पसीना आना और बार बार पानी पीने के बावजूद मुंह सूखा लगना. जरूरी नहीं कि डायबिटीज में ये सभी लक्षण एकसाथ नजर आएं. लेकिन अगर इनमें से दो लक्षणों का अहसास भी अगर होता है तो इनकी अनदेखी मत कीजिए और फौरन डॉक्टर को दिखाइए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×