ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सहमति से सेक्स की उम्र कम करने के खिलाफ...': आखिर लॉ पैनल की रिपोर्ट में क्या है?

लॉ कमीशन ने कहा है कि Age of Consent कम करने से POCSO एक 'कागजी कानून' बनकर रह जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

22वें विधि आयोग (Law Commission) ने शुक्रवार, 29 सितंबर को केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें सुझाव दिया गया है कि सेक्स के लिए सहमति की मौजूदा (Age of Consent) उम्र के साथ "छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है". भारतीय कानून के मुताबिक सहमति की उम्र 18 साल है.

सहमति की उम्र घटाकर 16 साल करने का विरोध करते हुए, विधि आयोग ने कहा कि यह यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2011 (POCSO) को एक "कागजी कानून" बना देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयोग ने कहा, "इससे बहुत गंभीर प्रकृति के कई परिणाम होंगे, जिनकी अपेक्षा भी नहीं की गई है..."

“यदि सहमति की उम्र के अनुसार सेक्स का दावा करने के बाद इसे गैर-आपराधिक मान लिया जाता है, तो ये ध्यान में रखना चाहिए कि सहमति एक ऐसी चीज है जिसे हमेशा बनाया जा सकता है… इसके अलावा, पुलिस जांच बड़ी संख्या में सबूतों के अभाव से जूझेगी. अगर जांच एजेंसियां ​​ये निर्धारित करती हैं कि सहमति थी या नहीं, तो बहुत सारे वास्तविक मामले जिन पर POCSO अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की आवश्यकता होती है, उन पर सुनवाई नहीं हो पाएगी क्योंकि जांच एजेंसियां ​​खुद ही उन्हें सहमति से यौन संबंध का मामला घोषित कर देंगी..."
विधि आयोग की रिपोर्ट

हालांकि, आयोग ने उन मामलों में POCSO अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव दिया है, जहां 16 से 18 वर्ष की आयु के बीच स्पष्ट सहमति है.

कर्नाटक हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी की अध्यक्षता वाले विधि आयोग के पैनल ने कहा,

"ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारी राय में, ऐसे मामलों को उतनी गंभीरता से निपटाए जाने की आवश्यकता नहीं है, जितनी उन मामलों को आदर्श रूप से POCSO अधिनियम के तहत आने की कल्पना की गई होगी."

विधि आयोग की रिपोर्ट में मुख्य बातें

“बच्चों के बीच यौन गतिविधियों का व्यापक रूप से अपराधीकरण करना, हालांकि इसका उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा करना है, उन युवा लड़कों और लड़कियों को जेल भिजवा सकता है जो सेक्स के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं. ये कुछ हद तक किशोर के लिए सामान्य हो सकता है."
विधि आयोग की रिपोर्ट

इसमें आगे कहा गया है कि "वर्तमान स्थिति के साथ एक सामाजिक लागत जुड़ी हुई है, जिसमें बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव के साथ-साथ जांच एजेंसियों और अदालतों पर बोझ भी शामिल है. ये उन मामलों से ध्यान हटा देगा जो वास्तविक हैं और जिनपर तत्काल विचार की आवश्यकता है."

सुझाए गए संशोधन: आयोग ने यौन उत्पीड़न के लिए दंड से संबंधित POCSO अधिनियम की धारा 4 और 8 में संशोधन की सिफारिश की है.

  • इसने सुझाव दिया है कि विशेष अदालत उन मामलों में कम सजा दे जहां बच्चा स्पष्ट सहमति के साथ 16 वर्ष या उससे अधिक उम्र का है.

  • इसने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 375 और 376 (रेप) में संबंधित बदलाव का भी सुझाव दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×