ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिवर की बीमारी के शुरुआती लक्षण क्या हैं? एक्सपर्ट से जानें

लाइफस्टाइल के कारण बढ़ता एनएएफएलडी, लिवर से जुड़ी बीमारियों का गंभीर कारण बन उभर रहा है.

Updated
फिट
5 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में लिवर से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और 20 से 30% वयस्क इससे प्रभावित हैं. इसकी वजह से मरने वालों की संख्या बहुत बढ़ी है. लिवर से जुड़ी बीमारी से हर वर्ष 2,68,580 लोगों की मौत होती है, जो कुल मौतों में से 3.17% है. दुनिया भर में लिवर की वजह से 20 लाख से ज्यादा मौतें होती हैं और दुख की बात है कि भारत की इसमें 18.3% हिस्सेदारी है.

लिवर की बीमारी के शुरुआती लक्षण क्या हैं? लिवर में कौन-कौन सी बीमारी होती हैं? क्या फैटी लिवर डायबिटीज का कारण बनता है? फैटी लिवर होने पर क्या करें? फिट हिंदी आपके लिए लाया है ऐसे ही जरुरी सवालों के जवाब.

लिवर की बीमारी के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

लिवर ऊर्जा उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और जब यह ठीक से काम नहीं कर रहा होता है, तो इससे थकावट और कमजोरी महसूस हो सकती है. लिवर की बीमारी के शुरुआती लक्षण ये सभी हो सकते हैं:

  • थकान और कमजोरी- लिवर की बीमारियों के शुरुआती चरण में व्यक्ति को किसी भी तरह शारीरिक कार्य करने की क्षमता में कमी महसूस होने लगती है और थकान का अहसास होता है. थकान का अहसास बीमारी के गंभीर होने या लिवर में सूजन के बढ़ने के साथ-साथ बढ़ता जाता है. 

  • पेशाब और मल के रंग में बदलाव

  • जी मिचलाना/उल्टी

  • पेट में भारीपन- पेट के ऊपरी हिस्से के दाईं ओर भारीपन महसूस होना, लिवर के ऊपर कैप्सूल को परेशान करने वाले लिवर के टिशू लक्षण है. मरीज को बिना किसी गंभीर दर्द या परेशानी के पेट के दाएं हिस्से में संवेदनशीलता महसूस होती है.

  • भूख न लगना- भूख खत्म हो जाने या खाने की इच्छा न होने जैसे लक्षण लिवर की सूजन या हेपेटाइटिस के शुरुआती चरणों में देखने को मिलते हैं. रोगी की खाना खाने की इच्छा बिल्कुल खत्म हो जाती है और खाना देखकर भी उन्हें परेशानी होने लगती है. 

  • अचानक वजन कम होना- अचानक से वजन कम होना या वजन में ऐसी गिरावट होती है, जिस पर आसानी से गौर किया जा सकता है. यह गिरावट तब भी होती है, जब व्यक्ति वजन कम करने की कोशिश नहीं कर रहा होता है. अचानक से वजन कम होना शुरुआती दौर की लिवर की बीमारी का लक्षण हो सकता है और इसकी जांच होनी जरूरी होती है.

  • आंखों में पीलापन- चूंकि लिवर की बीमारी शुरुआती दौर में होती है, ऐसे में बिलीरुबिन का स्तर 2-3 एमजी% होना सामान्य बात है और इसे आंखों व मूत्र में देखा जा सकता है. आंखों में ऊपर की ओर सफेद हिस्सों की सामान्य जांच से यह पता लगाने में मदद मिल सकती है कि यह पीलापन शुरुआती स्तर की बीमारी से जुड़ा है या नहीं. 

"लिवर पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और जब यह ठीक से काम नहीं कर रहा होता है, तो यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षणों को भी जन्म दे सकता है. इसके अलावा पेट की सूजन, जिसे जलोदर (एसाइट्स) के रूप में भी जाना जाता है, लिवर रोग के प्रारंभिक चरण में हो सकती है."
डॉ. पुनीत सिंघल, लिवर ट्रांसप्‍लांट सर्जन, मैरेंगो एशिया हॉस्पिटल, फरीदाबाद

इसलिए सतर्क रहना महत्वपूर्ण है और अगर आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

0

लिवर में कौन-कौन सी बीमारी होती हैं?

"लिवर की बीमारियों का एक प्रमुख कारण एल्कोहॉल है, जो लिवर सिरॉसिस के सबसे सामान्य कारणों में से एक है. लेकिन बीते वर्षों में नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और यह कहा गया है कि वर्ष 2035 तक एनएएफएलडी, लिवर सिरॉसिस के सबसे सामान्य कारण के तौर पर एल्कोहॉल को भी पीछे छोड़ देगा."
डॉ. शुभम वत्स्य सलाहकार- गैस्टोएंट्रोलॉजी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद

इस संख्या में आई तेजी का मुख्य कारण लाइफस्टाइल का इनएक्टिव होना और खानपान की खराब आदतें हैं, जिनकी वजह से मोटापा और इंसुलिन रेजिस्टेंस जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. इलाज न होने पर एनएएफएलडी लिवर फाइब्रॉसिस, लिवर सिरॉसिस और लिवर कैंसर का रूप भी ले सकता है.

लिवर कई बीमारियों से प्रभावित हो सकता है. कुछ इस प्रकार हैं:

  • लिवर की कुछ सामान्य बीमारियों में हेपेटाइटिस शामिल है, जो वायरल संक्रमण (जैसे हेपेटाइटिस ए, बी या सी) के कारण लिवर की सूजन का कारण बनती हैं.

  • शराब से संबंधित लिवर रोग समय के साथ अत्यधिक शराब के सेवन के कारण होती है.

  • फैटी लिवर की बीमारी तब होती है, जब लिवर में अतिरिक्त वसा जमा हो जाती है.

  • सिरोसिस एक ऐसी स्थिति है, जहां लिवर के स्वस्थ टिश्‍यू को स्‍कार टिश्‍यू द्वारा रिप्लेस किया जाता है.

  • लिवर कैंसर जो लिवर में उत्पन्न हो सकता है या शरीर के दूसरे भागों से लिवर में फैल सकता है.

  • ऑटोइम्यून लिवर डिजीज जैसे ऑटोइम्यूनहेपेटाइटिस, प्राइमरी बाइलिएरी कोलानगाइटिस (पीबीसी) और प्राइमरी सिलेरोजिंग कोलानगाइटिस(पीएससी) ऐसी स्थितियां हैं, जहां प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) गलती से लिवर की कोशिकाओं पर हमला करती है, जिससे सूजन और क्षति होती है.

  • लिवर की जेनेटिक बीमारी जो कि परिवार में चली आ रही हैं, लिवर के कार्य को प्रभावित कर सकती हैं.

  • वायरल संक्रमण भी लिवर पर हमला कर सकता है और लिवर की बीमारी का कारण बन सकता है.

लिवर से जुड़ी बीमारियों के प्रमुख कारणों में हेपेटाइटिस, हेपटो बिलियरी और पैनक्रिएटिक एस्केरिएसिस और हाइडेटिड बीमारियां शामिल हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या फैटी लिवर डायबिटीज का कारण बनता है?

"फैटी लिवर, डायबिटीज को नहीं डेवलप करता या उसका कारण नहीं होता. हालांकि, डायबिटीज वाले मरीजों में फैटी लिवर की प्रिवलेंस ज्यादा होती है क्योंकि उनके ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा अधिक होती है जो ग्लूकोज, ट्राइग्लिसराइड और फैट में परिवर्तित हो जाता है."
डॉ. अमित मिगलानी, डायरेक्टर और एचओडी - गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद

इससे लिवर में फैट जमा होता है, जो लिवर में फैट डिपॉजिट करता है.

डायबिटीज और फैटी लिवर दोनों ही हानिकारक हो सकते हैं. डायबिटीज वाले मरीजों में अगर फैटी लिवर होता है, तो उन्हें अपने शुगर को नियंत्रित रखना चाहिए और फैटी लिवर का इलाज समय पर कराना चाहिए. यदि वे अपने शुगर को संभाल नहीं पाते हैं या फैटी लिवर का इलाज समय पर नहीं करवाते हैं, तो उनके लिवर को नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है.

लिवर की बीमारी का इलाज क्या है?

"इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि फैटी लिवर होने पर, सबसे पहले डॉक्टर ये चेक करते हैं कि आपकी बीमारी किस चरण में पहुंची है. लक्षण और गंभीरता के अनुसार इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा आपके ब्लड की जांच व अल्ट्रासाउंड किए जा सकते हैं, जिसके अनुसार इलाज की दिशा तय की जाती है."
डॉक्टर अंकुर गर्ग, एच.ओ.डी.- एचपीबी सर्जरी एंड लिवर ट्रांसप्लांट, सनर इंटरनेशनल हॉस्पिटल्स, गुरुग्राम

इसके अलावा इलाज के दौरान जीवनशैली में बदलाव की सलाह भी दी जाती है, जैसे:

  • शराब पीना कम कर देना या छोड़ देना

  • वजन कम करना

  • डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैटी लिवर होने पर क्या करें?

एक्सपर्ट्स के अनुसार फैटी लिवर होने पर सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें. आपके लिवर की देखभाल में कई महत्वपूर्ण कदम शामिल हैं.

  • शराब के सेवन को सीमित करना या उससे बचना आवश्यक है, क्योंकि अत्यधिक शराब के सेवन से लिवर को नुकसान हो सकता है.

  • लिवर के स्वास्थ्य के लिए नियमित स्वस्थ आहार भी महत्वपूर्ण है. भरपूर मात्रा में फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन युक्त संतुलित आहार खाना और संतृप्त वसा, चीनी और प्रोसेस्ड फूड से बने पदार्थों से परहेज करना.

  • लिवर के स्वास्थ्य के लिए रेगुलर एक्सरसाइज फायदेमंद है, क्योंकि यह मेटाबोलिज्म (चयापचय) में सुधार करने और फैटी लिवर रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है.

  • डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना चाहिए.

  • लिवर को स्वस्थ रखने के लिए हेपेटाइटिस की वैक्सीन लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×