ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरनाज कौर जिस Celiac बीमारी से जूझ रहीं वो क्या है? इससे मोटापा क्यों बढ़ता है?

Celiac एक लाइलाज बीमारी, जिसमें हो सकती हैं अन्य गंभीर समस्याएं.

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय सुंदरी हरनाज संधू इन दिनों किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बनी रह रहीं हैं. कुछ दिनों पहले हिजाब विवाद पर अपनी राय दे कर हरनाज सुर्खियों में आयी थीं. उन्होंने लड़कियों को उनकी मर्जी से जीने देने की बात कही थी, जिस पर एक तरफ उन्हें ट्रोल किया गया तो दूसरी तरफ लोगों ने उनकी सोच की तारीफ की.

उसके बाद उन्हें उनके बढ़े हुए वजन के लिए ट्रोल किया गया. हुआ यूं कि Lakme Fashion Week 2022 के दौरान रैंप वॉक करते हुई हरनाज के वजन पर लोगों की नजर गयी और फिर क्या था वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लग गयीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए हरनाज ने चंडीगढ़ में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वो अपनी बॉडी की रिस्पेक्ट करती हैं और उन्हें celiac बीमारी है, जिसकी वजह से उन्हें ग्लूटेन से एलर्जी है.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो बॉडी शेमिंग के खिलाफ हैं और स्टिगमा को तोड़ना उन्हें पसंद है.

तो, आइए जानते हैं क्या है celiac बीमारी, उसका कारण और इलाज फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्‍टीट्यूट, गुरुग्राम के सीनियर कंसल्टेंट डॉ रिंकेश कुमार बंसल से.

क्या है Celiac बीमारी

Celiac बीमारी एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपको आमतौर पर गेहूं, जौ, राई और वर्तनी (स्पेलट) में पाए जाने वाले प्रोटीन से एलर्जी होती है.

इस बीमारी में ग्लूटेन, शरीर में एक इम्यून रिस्पांस का कारण बनता है, जिसके परिणामस्वरूप छोटी आंत में सूजन और क्षति होती है.

इसका प्रमुख कारक है जेनेटिक.

Celiac बहुत आम बीमारी है आज कल. इसके साथ अगर किसी व्यक्ति को थायरॉयड हो जाए, तो उसका वजन बढ़ने लगता है.
डॉ रिंकेश कुमार बंसल, सीनियर कंसल्टेंट, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्‍टीट्यूट, गुरुग्राम

इसके लक्षणों को जानें 

इन लक्षणों पर ध्यान दें और आभास होने पर डॉक्टर से सम्पर्क करें:

  • डायरिया

  • ब्लोटिंग

  • थकान

  • वजन बढ़ना या घटना

  • स्किन रिएक्शन

  • एनीमिया

  • कब्ज

  • डिप्रेशन और ऐंगजाइटी

  • मांसपेशियों की कमजोरी

  • भूख न लगना

Celiac बीमारी के साथ होती हैं, ये समस्याएं

इससे स्वास्थ्य में, पाचन संबंधी समस्याएं, पोषण संबंधी कमियां और अन्य नकारात्मक प्रभाव भी हो सकते हैं.

  • थायरॉयड

  • डायबिटीज

  • डर्मेटाइटिस हरपेटिफॉर्मिस

  • आंतों में सूजन

  • रुमेटाइट आर्थराइटिस

  • सारकोइडोसिस

  • डाउन सिंड्रोम

0

इन जांचों से पता करें Celiac बीमारी का 

लक्षणोंं के आधार पर कुछ जांच किए जाते हैं, जो हैं:

  • ब्लड टैस्ट

  • एंडोस्कोपी

  • छोटी आंत की बायोप्सी

  • आनुवांशिक जांचें

क्या इसका कोई इलाज है?

Celiac बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है. इसमें मैनिज्मन्ट और कंट्रोल के अलावा सिर्फ ग्लूटेन युक्त भोजन से दूर रह सकते हैं. पोषक तत्त्वों की पूर्ति के लिए डॉक्टर विटामिन और मिनिरल युक्त आहार लेने की सलाह देते हैं.

कैल्शियम के लिए दूध, दही, पनीर और आयरन के लिए मछली, चिकन, फलियां ले सकते हैं.

विटामिन-बी के लिए हरी सब्जियां, अंडा, संतरे का रस लिया जा सकता है.

Celica बीमारी या ग्लूटेन सेंसिटिव लोगों के लिए, ग्लूटेन से बचना जरूरी है. ऐसे लोगों के लिए ग्लूटेन की थोड़ी मात्रा भी गंभीर परेशानी पैदा कर सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×