ADVERTISEMENTREMOVE AD

न सुबह का पता, न रात की खबर, नर्स की जिंदगी का एक दिन

भारत में 2030 तक जरूरत होगी 60 लाख नर्सों की

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

रुचि गिरधर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में नर्स हैं. वह सुबह 5:30 बजे उठती हैं. 8 बजे उन्हें अस्पताल पहुंचना होता है. अस्पताल पहुंचकर उन्हें पिछली शिफ्ट की नर्स से हैंडओवर लेना होता है.

रुचि गिरधर बताती हैं कि कभी-कभी उन्हें अपनी शिफ्ट में तय समय से ज्यादा भी काम करना होता है. शिफ्ट खत्म होने के बाद अस्पताल से सही समय पर तो कभी नहीं निकल पाती हैं. अक्सर अपनी शिफ्ट से ज्यादा समय काम करना होता है.

हमारी शिफ्ट टाइमिंग 9-12 घंटे या उससे ज्यादा होती है. नाइट शिफ्ट में हम 12 घंटे काम करते हैं. रात 8 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक. ये वाली शिफ्ट काफी तनावपूर्ण हो जाती है, लेकिन हम संभाल लेते हैं.
रुचि गिरधर, नर्स, अपोलो अस्पताल

“ये पुरुषों के दबदबे वाली दुनिया है”

रुचि गिरधर बताती हैं कि उनके घर में पति और दो बच्चे हैं. पति उनका काफी ध्यान रखते हैं. इसी वजह से वह नौकरी कर पा रही हैं. हालांकि बच्चे होने के बाद परिवार की तरफ से उन पर नौकरी छोड़ने का दबाव था. लेकिन उनके पति ने पूरा साथ दिया.

महिला होने की वजह से रुचि ने कई बार खुद पर दबाव महसूस किया है. वह बताती हैं कि इस दुनिया में पुरुषों को ज्यादा अहमियत दी जाती है. उन्हें कभी-कभी लगता है कि पुरुषों को महिलाओं के मुकाबले घर को कम देखना पड़ता है.

रुचि गिरधर की पसंद-नापसंद

रुचि गिरधर को मरीजों की देखभाल करना बहुत अच्छा लगता है. लेकिन उन्हें बुरा लगता है जब मरीज की काफी देखभाल करने और कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचा नहीं पाते हैं.

एक मरीज, जिसकी उम्र काफी कम थी. लेकिन वो अच्छे से प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे. वो बच नहीं सके. काफी मरीजों से जुड़ाव हो जाता है. लेकिन हां, ये हमारी नौकरी है.
रुचि गिरधर, नर्स, अपोलो अस्पताल

बता दें, भारत में 90% से ज्यादा नर्स महिलाएं हैं. भारत में मई 2017 तक करीब 14 लाख नर्सों की कमी थी. दुनिया की हेल्थ सिस्टम रैंकिंग में भारत का 112वां स्थान है. साल 2030 तक भारत में 60 लाख नर्सों की जरूरत होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×