ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों के लिए खतरनाक हैं पबजी, GTA जैसे वीडियो गेम्स:दिल्ली सरकार

‘पबजी, ग्रैंड थ्रेफ्ट ऑटो, गॉड ऑफ वॉर जैसे खेलों का बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ रहा है.’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (DCPCR) ने उन वीडियो और ऑनलाइन गेम्स की लिस्ट जारी की है, जिसे वो बच्चों के मानसिक विकास के लिए खतरनाक मानता है.

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) ने मोबाइल गेम पबजी, ग्रैंड थ्रेफ्ट ऑटो, गॉड ऑफ वॉर, हिटमैन जैसे खेलों का हवाला दिया. 

आयोग का मानना है कि ऐसे खेले बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इससे उनके दिमाग में नकारात्मक विचार विकसित हो रहे हैं और इसलिए बच्चों को ऐसे खेल खेलने से रोका जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन भी इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ डिजीजेज या आईसीडी में ‘गेमिंग डिसऑर्डर’ को एक नई बीमारी के तौर पर शामिल कर चुका है.

आईसीडी डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रकाशित किया जाने वाले मैनुअल है, जो पिछली बार 1990 में अपडेट किया गया था. ताजा एडिशन आईसीडी-11 में गेमिंग डिसऑर्डर को गंभीर बीमारी बताया गया, जिस पर नजर रखने की जरूरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×