ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यवर्धन ने दिया फिटनेस मंत्र, विराट-ऋतिक-साइना को किया चैलेंज

ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह ने देश में फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया है. राठौड़ ने #HumFitTohIndiaFit कैंपेन के तहत एक्सरसाइज करते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली, साइना नेहवाल और ऋतिक रोशन को इस कैंपेन में शामिल होने की चुनौती भी दी. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ऋतिक और साइना ने अपना फिटनेस वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑफिस में एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं राठौड़

ट्विटर पर अपलोड इस वीडियो में वो अपने ऑफिस में ही एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा ,‘‘ मैं जब प्रधानमंत्रीजी को देखता हूं तो उनसे प्रेरित होता हूं. उनमें एक जबर्दस्त ऊर्जा है दिन रात काम करने की. वो चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाये. मैं उनसे प्रेरित होकर चाहता हूं कि आप अपना व्यायाम करते हुए वीडियो बनाये और दूसरों को प्रेरित करें.''

विराट-ऋतिक-साइना को दिया चैलेंज

एथेंस ओलंपिक 2004 के सिल्वर मेडल विजेता और सेना में कर्नल रहे राठौड़ ने अपने ट्वीट में विराट कोहली, साइना नेहवाल और ऋतिक रोशन को टैग किया है. राठौड़ के इस चैलेंज के लिए राठौड़ को शुक्रिया कहा और साइकलिंग का वीडियो भी शेयर किया है.

साइना नेहवाल ने भी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को शुक्रिया बोलते हुए एक्सरसाइज का वीडियो शेयर किया है.

राठौड़ की इस मुहिम को ट्विटर पर लोगों ने काफी सराहा है और अपने वीडियो और फोटो भी डाले हैं. इससे पहले पिछले साल भी राठौड़ ने जिम में वर्जिश करती अपनी वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. इस साल की शुरूआत में राठौड़ ने युवाओं में खेल संस्कृति के विकास के लिये ‘खेलो इंडिया ' मुहिम के तहत पहले स्कूली खेलों का आयोजन किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×