ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ नया सिखना चाहते हैं, तो जरूर लें ‘शॉर्ट ब्रेक’

सिर्फ प्रैक्टिस ही नहीं, थोड़ा ब्रेक लेना भी बनता है. 

Published
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिसर्चर्स के मुताबिक अगर आप कोई नई चीज या कला सीख रहे हैं, तो सीखने के दौरान बीच-बीच में छोटे ब्रेक लेना आपके लिए मददगार साबित होगा.

करंट बायलॉजी पत्रिका में छपे शोध के अनुसार, हमारा दिमाग यादों को मजबूत करने के लिए बहुत कम वक्त लेता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सब यही सोचते हैं कि कुछ नया सीखने के दौरान आपको सिर्फ प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, प्रैक्टिस की जरूरत है. हमने पाया कि काम के दौरान  ‘छोटा ब्रेक’ भी कुछ नया सीखने के लिए उतना ही ज्यादा जरूरी है जितनी कि प्रैक्टिस करना.
कोहेन ल्योनार्दो जी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक के सह-संस्थापक

रिसर्चर्स ने इस रिसर्च के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करने वाले लोगों के हाथ के जरिए अत्यधिक संवेदनशील स्कैनिंग तकनीक जिसे मैग्नेटोसेफेलोग्राफी या एमजीएम कहा जाता है, उससे मस्तिष्क के तरंगों को मापा.

मस्तिष्क तरंगों को देखने के बाद रिसर्चर्स ने पाया कि जिन पर शोध किया गया, उनका मस्तिष्क छोटे अवकाश के दौरान यादों को मजबूत कर रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×