ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंगर KK को अस्पताल लाने में हुई लापरवाही, करीब 3 घंटे की हुई देरी?

Singer KK passes away: डॉक्टर के अनुसार यह एक बहुत बड़ी ट्रैजेडी हुई है, जिसे शायद होने से रोका जा सकता था.

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

KK 90 के दशक के वो गायक थे, जिनके गाने दोस्ती और प्यार के माहौल में अनोखी मिठास घोल देते थे. पिछले तीन दशकों में भारतीय संगीत प्रेमियों को कई हिट गाने देने वाले गायक KK का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह कोलकाता में एक समारोह के दौरान लाइव प्रदर्शन कर रहे थे. वो कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिट हिंदी ने कोलकाता के एक अनुभवी डॉक्टर से बात की. KK की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कोलकाता हार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन, डॉ कुणाल सरकार ने कहा “KK के कॉन्सर्ट में सभागार (auditorium) क्षमता से कहीं अधिक भरा हुआ था. ज्यादा से ज्यादा 2 हजार की क्षमता वाले ऑडिटोरियम में 7 हजार लोग जमा थे. ऑडिटोरियम में वेंटिलेशन की समय थी और कोलकाता का मौसम बहुत ही ह्यूमस (humid) है. मुझे ऐसा लगता है कि जिस माहौल में KK को शो करना पड़ा था वो सही नहीं था". डॉ कुणाल सरकार आगे कहते हैं-

"सुनी खबरों से मुझे लगता है कि सबसे दुर्भाग्यपूर्ण रहे वो महत्वपूर्ण ढाई-तीन घंटे, जो बर्बाद हुए स्थिति को समझने और KK को सीधे हॉस्पिटल न पहुंचा कर होटल ले जाने में. कॉन्सर्ट साउथ कोलकाता में हो रहा था और वहां से KK को करीब 10 किलोमीटर दूर नॉर्थ कोलकाता होटल लाया गया, जिसका कोई मतलब नहीं बनता था. रास्ते में कई अच्छे हॉस्पिटल थे, जहां उन्हें तुरंत मेडिकल सुविधा मिल सकती थी. पर ऐसा नहीं किया गया. इतना ही नहीं होटल में भी 1 घंटे इंतजार के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और वो भी जो होटल के बगल में नहीं था. ये पूरा मामला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह एक बहुत बड़ी ट्रैजेडी हुई है, जिसे शायद होने से रोका जा सकता था. मामला कुप्रबंध (mismanagement) का भी है".
0
मृत्यु का सही कारण अभी पता नहीं ,है क्योंकि उन्हें मृत अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं. सिंगर केके की अनेचुरल डेथ की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने 'असामान्य मौत' का केस दर्ज किया है. हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही निधन की असल वजह सामने आ सकेगी. परिवार की अनुमति के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×