27 नवंबर, सोमवार को यूके के पब्लिक हेल्थ अधिकारियों ने नियमित जांच में A(H1N2)v इन्फेक्शन का पता लगाया, जिससे "स्वाइन फ्लू स्ट्रेन" के पहले मानव मामले की पुष्टि हुई.
इस मामले का पता उत्तरी यॉर्कशायर (North Yorkshire) में एक जीपी सर्जरी में चला, जब एक व्यक्ति हल्की बीमारी के साथ आया. अब व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो चुका है.
क्या है मामला?
ब्रिटेन में इस वायरस का यह स्ट्रेन पहले नहीं पाया गया है. स्वाइन फ्लू का जो स्ट्रेन पाया गया है वह एक दूसरे स्ट्रेन के समान है, जो सूअरों को संक्रमित कर रहा है.
यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) के अनुसार, पिछले दो दशकों में वैश्विक स्तर पर A(H1N2)v के लगभग 50 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से सबसे हालिया मामला इस साल अगस्त में अमेरिका में दर्ज हुआ था.
संक्रमित व्यक्ति सूअरों के साथ काम नहीं करता है. इसलिए यूकेएचएसए (UKHSA) इन्फेक्शन के सोर्स की जांच कर रहा है. वहीं उत्तरी यॉर्कशायर हॉस्पिटल में निगरानी बढ़ा दी गई है.
“हम करीबी संपर्कों का पता लगाने और किसी भी पोटेंशियल स्प्रेड को कम करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. बने हुए प्रोटोकॉल के अनुसार, यह जानने के लिए जांच चल रही है कि व्यक्ति को इन्फेक्शन कैसे हुआ और यह आकलन (assess) किया जा रहा है कि क्या इससे जुड़े कोई और मामले भी हैं.”मीरा चंद, यूकेएचएसए की इंसिडेंट डायरेक्टर
यूके हेल्थ एजेंसी ने लोगों से कहा है:
अगर आपमें फ्लू जैसे लक्षण हैं, तो दूसरों के संपर्क में आने से बचें
सुअर के मालिक हैं तो स्वाइन फ्लू के लक्षणों पर ध्यान दें और दिखने पर पशु चिकित्सक को सूचित करें.
क्या है स्वाइन फ्लू?
स्वाइन फ्लू एक संक्रामक सांस की बीमारी है, जो आमतौर पर सूअरों में होती है, ये स्वाइन इन्फ्लूएंजा ए वायरस के H1N1 स्ट्रेंस के कारण होती है. हालांकि H1N2, H3N1 और H3N2 के रूप में दूसरे स्ट्रेंस भी सूअरों में मौजूद रहते हैं.
स्वाइन फ्लू के लक्षण
स्वाइन फ्लू के ये हैं लक्षण:
बुखार
ठंड लगना
गले में खराश
सर्दी-खांसी
बदन दर्द
स्वाइन फ्लू से कैसे बचें?
मुंह को मास्क से ढकें
समय-समय पर अपने हाथ धोएं
भीड़भाड़ में जाने से बचें
हाइजीन का खास ख्याल रखें
इससे बचने का मुख्य तरीका सर्दियों की शुरुआत से पहले इसकी वैक्सीन लगवाना भी है
बुखार, खांसी, बहती नाक और दूसरे फ्लू के लक्षण वाले लोगों के नजदीक जाने से बचें
आंख, नाक, मुंह को छूने से बचें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)