ADVERTISEMENTREMOVE AD

Health Budget 2024: बजट 2024 में हेल्थ सेक्टर को क्या मिला? यहां पढ़ें

Union Budget 2024: बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में 15 नए AIIMS का निर्माण हुआ है.

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Budget 2024 Health: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज लोकसभा में अंतरिम बजट 2024 पेश किया. इस अंतरिम बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए नई समिति बनाई जाएगी, आयुष्मान भारत स्कीम में आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कवर किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंतरिम बजट 2024 में हेल्थ को क्या मिला?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट भाषण में कहा कि कोरोना महामारी के बाद भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ी है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 में हेल्थ सेक्टर के लिए की ये घोषणाएं:

  • नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए नई समिति बनाई जाएगी

  • टीकाकरण के प्रबंधन के लिए MoHFW का नया बना ऐप, यू-विन जल्द ही पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा.

  • 9 से 14 वर्ष की लड़कियों में सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण को प्रोत्साहित किया जाएगा.

  • मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल (Maternity And Child Care) के लिए मौजूदा योजनाओं को बाधा रहित एक्सक्यूशन के लिए एक कंप्रहंसिव प्रोग्राम के तहत लाया जाएगा.

  • आयुष्मान भारत स्कीम में आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कवर किया जाएगा.

  • सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों - 2022 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक इंटीग्रेटेड न्यूट्रीशन सपोर्ट प्रोग्राम, बेहतर न्यूट्रीशन डिलीवरी, अर्ली चाइल्डहुड केयर और डेवलपमेंट के लिए लाया जाएगा.

आयुष्मान भारत (पीएमजेएवाई) का बजट साल 2023-24 में 7,200 करोड़ रुपए था जो साल 24-25 में 7,500 करोड़ रुपए है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट भाषण में कहा कि देश में दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि देश में 15 नए AIIMS का निर्माण हुआ है.

ये भी कहा कि सरकार 2047 तक भारत को 'विकसित भारत' बनाने की दिशा में काम कर रही है. हमारा ध्यान सबका साथ, सबका विकास पर है.

बता दें कि, यह आगामी वित्तीय वर्ष का अंतरिम बजट है. मार्च-अप्रैल के आसपास अस्थायी रूप से होने वाले लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार के गठन के बाद 2024-2025 के लिए पूर्ण बजट की घोषणा की जाएगी.

बजट 2023 में हेल्थ के लिए क्या घोषणा की गई थी?

  • 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ को-लोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.

  • 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन शुरू किया जाएगा, जिसमें जागरूकता बढ़ाना, प्रभावित ट्राइबल क्षेत्रों में 0-40 वर्ष उम्र के 7 करोड़ लोगों की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग और काउन्सेलिंग शामिल होंगे.

  • फार्मा में इनोवेशन के लिये नया प्रावधान

  • चिकित्सा उपकरणों के लिए नया पाठ्यक्रम

  • ICMR की संख्या देशभर में बढ़ाई जाएगी

  • चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा

2023-2024 बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने कहा था कि इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च लेब को सहयोगी रिसर्च और इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक और निजी मेडिकल कॉलेज फैकल्टी और निजी क्षेत्र की R&D टीमों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×