आपकी मेंटल हेल्थ के इलाज में थेरेपी और मेडिसिन दोनों का अपना महत्व है. हमने जिन एक्सपर्ट से बात की वह ऐसा नहीं मानते कि थेरेपी मेडिसिन से बेहतर है, या मेडिसिन थेरेपी से बेहतर है.
बल्कि यह आपकी हालत, हालात और मेंटल हेल्थ के लिए सही कॉम्बिनेशन या जरूरत पर निर्भर करता है.
आपके मन में जो सवाल हो सकते हैं उनके जवाब पाने के लिए हमने एक्सपर्ट— साइकोलॉजिस्ट (psychologists), साइकोथेरेपिस्ट (psychotherapists) और साइकियाट्रिस्ट (psychiatrists) से बात की.
याद रखें यह गाइड बुक प्रोफेशनल मेडिकल सलाह की जगह नहीं ले सकती है.
कोई भी ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले हमेशा डॉक्टर और मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल से सलाह लें.
लेकिन इसके साथ ही आइए इस असमंजस को दूर करें, जिसका आप सामना कर रहे हैं कि कौन सा विकल्प चुनना है- थेरेपी या मेडिसिन?
कैसे तय करें कि आपके लिए सबसे बेहतर क्या है- थेरेपी या मेडिसिन?
छोटा जवाब तो यह है कि आप नहीं तय कर सकते हैं. इकलौता शख्स जो आपको यह बताने के लिए प्रशिक्षित है कि आपको थेरेपी या मेडिसिन किसकी जरूरत है वह है मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल.
लंबा जवाब यह है कि इसका फैसला कई बातों से होता है - आपकी बीमारी की प्रकृति, बीमारी की गंभीरता, आपको कितने समय से बीमारी है, और ऐसे ही तमाम दूसरे सवाल.
हर शख्स की बीमारी अलग किस्म की होती है. जो आपके दोस्त के लिए ठीक है, हो सकता है आपके लिए ठीक न हो. जो आपके लिए ठीक है, हो सकता है वह आपके दोस्त के लिए ठीक न हो.
यह तय करने के लिए कि कौन सा तरीका आपके लिए सबसे फायदेमंद होगा, आपको अपने लक्षणों को समझना होगा- क्या आपको नींद नहीं आ रही है? क्या आपकी भूख मर गई है? क्या आपके मन में खुदकुशी के ख्याल आते हैं?
हमने फोर्टिस हॉस्पिटल में मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियरल साइंस के डायरेक्टर डॉ. समीर पारिख से बात की.
“मेंटल हेल्थ को भी सेहत की तरह देखें. बीमारी को बीमारी के तौर पर देखें. उदाहरण के लिए, अगर आपको शुगर है, तो आपको मेडिसिन और लाइफस्टाइल में बदलाव दोनों की जरूरत होगी. लेकिन आप इस बारे में किसी एक्सपर्ट से बात करेंगे. अपने इलाज के बारे में आप खुद फैसला नहीं ले सकते.”डॉ. समीर पारिख, डायरेक्टर, मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियरल साइंस, फोर्टिस हॉस्पिटल
इसलिए भले ही आप तय नहीं कर सकते कि आपको किस ट्रीटमेंट की जरूरत है, मगर आप यह तय सकते हैं कि कब मदद लेनी है, और इस पर कैसे आगे बढ़ना है.
आपको मेडिसिन या थेरेपी कब शुरू करनी चाहिए?
जितना जल्दी हो सके.
इसे इस तरह से समझें- अगर आपका एक पैर फ्रैक्चर हो गया है तो क्या आप अपने शरीर का वजन उस पर डालते रहेंगे और तब तक घूमते रहेंगे जब तक कि दर्द असहनीय न हो जाए? नहीं, आप पैर में फ्रैक्चर होने और दर्द शुरू होने के साथ ही फौरन डॉक्टर का रुख करेंगे.
बदकिस्मती से मेंटल डिसऑर्डर में दर्द की ऐसी साफ निशानियां नहीं होती हैं. अगर आपकी परेशानी बीमारी बनने लगी है, तो यह जानने का सबसे तेज तरीका किसी एक्सपर्ट से बात करना ही है.
एक डिसऑर्डर (disorder) या बीमारी वह है, जो आपके रोजमर्रा के कामकाज में रुकावट डालती है.
क्या आप सो नहीं पा रहे हैं? क्या आप बिस्तर से उठकर अपना ख्याल नहीं रख पा रहे हैं? क्या आपको भूख नहीं लगती है?
हम सभी की जिंदगी में निराशा आती है, लेकिन जब यह निराशा स्थायी हो जाती है और आपके रोजमर्रा के कामकाज में रुकावट डालना शुरू कर देती है, तो यह एक बीमारी बन जाती है.
कहने की जरूरत नहीं है कि इस हालत पर पहुंचने या इससे पहले, और इसके बाद भी (जैसा कि आमतौर पर होता है) मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल से मिलना सबसे बेहतर है.
“शुरू में मेडिसिन आपकी बीमारी को ठीक करने में मदद करेगी और आपको रोजमर्रा के कामकाज ठीक से करने में मदद करेगी, और थेरेपी सिर्फ लक्षणों से राहत दिलाने से कहीं आगे बढ़कर काम करेगी. क्योंकि अगर आप इसका समाधान नहीं करते हैं, तो पैटर्न लौट सकता है.”डॉ. श्रीविद्या राजाराम, साइकोथेरेपिस्ट
तो आपके लिए क्या सही है- थेरेपी या मेडिकेशन?
हर शख्स अलग होता है और अलग तरह से प्रतिक्रिया करता है, लेकिन आमतौर पर मेडिसिन ज्यादा गंभीर मामलों में आपको सामान्य रखने और कामकाज करने में मदद कर सकती है, जबकि थेरेपी बीमारी की बुनियादी वजह को ठीक कर केयर में मददगार हो सकती है.
एक उदाहरण लेकर कहें तो, टूटे पैर पर मेडिकेशन के तौर पर प्लास्टर की कल्पना करें, और थेरेपी में फिजियोथेरेपी और लाइफस्टाइल में बदलाव और सेहतमंद रहने के दूसरे तौर-तरीके अपनाए जाएं, जो आपके पैर को तय समय में पूरी तरह ठीक कर देंगे.
“कुछ लोगों को मेडिकेशन और थेरेपी की जरूरत होती है, कुछ को सिर्फ मेडिकेशन की और कुछ को सिर्फ बुनियादी काउंसिलिंग सेशन की जरूरत होती है. इसका कोई मतलब नहीं कि आप अपने लिए क्या ठीक समझते हैं, बल्कि मुद्दा यह है आपकी जरूरत क्या है.”डॉ. श्रीविद्या राजाराम, साइकोथेरेपिस्ट
आपकी मेंटल हेल्थ की देखभाल फ्री-साइज मोजे जैसी नहीं है- ऐसा कोई साइज नहीं है, जो सबको ठीक आ जाए. और कोई एक विकल्प दूसरे से बेहतर या बुरा नहीं है. आपके लिए कारगर और कुछ मामलों में ट्रीटमेंट का सही कॉन्बिनेशन खोजने की जरूरत है.
थेरेपी से आपको कितनी उम्मीद करनी चाहिए?
आपकी बीमारी की गंभीरता के हिसाब से थेरेपी एक धीमी प्रक्रिया हो सकती है. यह आपको बीमारी से फौरन राहत नहीं दे सकती है- चाहे वह एन्जाइटी (anxiety), पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) या डिप्रेशन (depression) हो.
“थेरेपी के लिए सवालों के साथ जाएं. उन सभी सवालों को लिख लें, जिनका आप जवाब पाना चाहते हैं. याद रखें कि आपका थेरेपिस्ट आपको उतना नहीं जानता, जितना आप खुद को जानते हैं. उन्हें आपको बेहतर तरीके से समझने में मदद करें, और उनसे अपने बारे में बात करें.”डॉ. श्रीविद्या राजाराम, साइकोथेरेपिस्ट
अपने थेरेपिस्ट से जितना हो सके बात करें. एक शख्स के तौर पर उन्हें खुद को समझाएं- आपका सदमा, आपकी खुशियां, आपके गम, सब कुछ. थेरेपिस्ट को आपको समझने के लिए सारी बातें उसके सामने रख दें.
“कुंठाएं, उबरने में मुश्किलें, नाकामियां भी बताएं क्योंकि यह शख्स आपको बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता है? लेकिन उम्मीद करें कि यह शख्स आपकी मदद करने की अंतिम हद तक कोशिश करेगा.”डॉ.. श्रीविद्या राजाराम, साइकोथेरेपिस्ट
आपको मेडिकेशन से क्या उम्मीद करनी चाहिए?
जहां तक मेडिकेशन की बात है- यह आपके हालात और खास दशा पर निर्भर करती है.
अलग-अलग मेडिसिन आपकी ब्रेन केमेस्ट्री पर अलग तरह से असर डालती हैं. आप जो मेडिसिन लेते हैं, शुरुआत में उसके आधार पर आपको कई तरह की भावनाओं का अनुभव हो सकता है. यह आमतौर पर प्रक्रिया का एक हिस्सा होता है, जब आप कोई नई मेडिसिन शुरू करते हैं.
उदाहरण के लिए ADHD के लिए दी जाने वाली मेडिसिन आपको ज्यादा चौकन्ना और केंद्रित ध्यान का अहसास करा सकती हैं, जबकि डिप्रेशन की मेडिसिन आपको ज्यादा शांत और कम बेचैनी का अहसास करा सकती है. मुद्दा यह है कि हर मेडिसिन एक खास दशा के इलाज के लिए दी जाती है.
आप शारीरिक रूप से कैसा महसूस करेंगे इस सवाल का कोई जवाब नहीं है. कुछ मामलों में आप मेडिकेशन के पहले दिन से बेहतर महसूस कर सकते हैं, दूसरे मामलों में आप जो मेडिसिन ले रहे हैं, आपके शरीर को उनसे फायदा होने में हफ्तों लग सकते हैं. जरूरी बात यह है कि अपनी मेडिसिन लगातार लेते रहें और डॉक्टर के इलाज पर सख्ती से अमल करें.
“उदाहरण के लिए अगर आपको मध्यम या गंभीर स्तर का डिप्रेशन है, या मन में खुदकुशी के ख्याल आते हैं, या आपको लगातार डिप्रेशन रहता है, तो आप फौरन मेडिकेशन शुरू कर दें. अगर इसमें बायोलॉजिकल करेक्शन की जरूरत है, तो चाहे आप जितना थेरेपी लें, मेडिसिन के बिना ठीक नहीं होगा.”डॉ. समीर पारिख, डायरेक्टर , मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियरल साइंस, फोर्टिस हॉस्पिटल
आपका डॉक्टर जानता है कि आपके लिए सबसे बेहतर क्या है. अपनी मेडिसिन अपने आप लेना बंद न करें, और हर हाल में अपने डॉक्टर की राय लिए बिना इसे अचानक बंद न करें.
इसके बुरे नतीजे हो सकते हैं और कुछ मामलों में खतरनाक भी हो सकते हैं. अपने डॉक्टर या थेरेपिस्ट को बताएं कि आपको किस तरह की बेचैनी होती है और फिर वो जैसा कहते हैं, वैसा ही करें.
थेरेपी या मेडिकेशन- क्या ज्यादा महंगा है?
किसी नतीजे पर पहुंचने और पक्के तौर कह पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि इन आंकड़ों का दायरा बहुत बड़ा है. ज्यादा जरूरी सवाल यह है कि आपको क्या चाहिए?
“ इस सवाल का निश्चित जवाब देने का कोई तरीका नहीं है. मान लीजिए कि आज मैंने आपको देखा, और मैं आपको मेडिसिन देता हूं. और चूंकि इनके असर में कुछ समय लगता है, इसलिए मैं फालोअप के लिए आपको 3 हफ्ते बाद वापस आने को कहता हूं. एक साल में मैं आपको 10 से भी कम बार देख सकता हूं. बहुत सारे भटकाव हैं.”डॉ. समीर पारिख, डायरेक्टर , मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियरल साइंस, फोर्टिस हॉस्पिटल
उदाहरण के लिए, अगर आप गंभीर और नियमित क्लीनिकल डिप्रेशन के मरीज हैं, तो आपको तेज असर वाली मेडिसिन और थेरेपी की जरूरत पड़ सकती है. अगर आप सिर्फ वक्ती हल्के डिप्रेशन का अनुभव कर रहे हैं, तो थेरेपी के कुछ सेशन के बाद आप ठीक हो सकते हैं.
कहने का मतलब यह है कि खर्च आपके डॉक्टर के तय ट्रीटमेंट पर निर्भर करता है, और अगर आपको मेडिकेशन की जरूरत है, तो आपकी थेरेपी पर किया कोई भी खर्च आपकी हालत में सुधार नहीं लाएगा बल्कि इसका उलटा भी हो सकता है.
थेरेपी या मेडिकेशन- कौन तेजी से काम करता है?
जरूरी नहीं कि एक विकल्प दूसरे की तुलना में तेज काम करे. थेरेपी कभी-कभी एक लंबी प्रक्रिया जैसी महसूस हो सकती है क्योंकि यह आपकी मेंटल हेल्थ समस्या की बुनियादी वजह को ठीक करने की कोशिश करती है.
उदाहरण के लिए, अगर आप PTSD का शिकार हैं, तो आपको अपने पिछले सदमे और पैटर्न की पहचान करने और उनका इलाज करने के लिए थेरेपी का लंबा दौर चलाना पड़ सकता है, साथ ही आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में राहत देने के लिए साथ में मेडिसिन ले सकते हैं.
ऐसे में मेडिसिन आपको बीमारी से राहत दिला सकती है और आपको रोजमर्रा के कामकाज करने में मदद करती है, जबकि थेरेपी आपकी बीमारी की स्थायी वजहों को दूर करने में मदद करती है.
कई किस्म की मेडिसिन का फायदा दिखने में समय लग सकता है. अक्सर क्लीनिकिल डिप्रेशन के लिए SSRI दी जाती है, एक ऐसी श्रेणी है, जिसमें आप डोज शुरू करने के हफ्तों या महीनों बाद ही पूरे फायदे महसूस करते हैं.
“आमतौर पर लोग साइकियाट्रिस्ट (मनोचिकित्सक) के पास जाते हैं और साइकियाट्रिस्ट उन्हें साइकोलॉजिस्ट (मनोवैज्ञानिक) के पास भेजते हैं. या इसका उलटा भी होता है, जब मुझे लगता है कि कोई मरीज मेडिसिन के बिना अच्छा नहीं हो सकता है, तो मैं उन्हें साइकियाट्रिस्ट के पास भेजती हूं. इस तरह असल में दोनों मिल-जुल कर काम करते हैं.”डॉ.. श्रीविद्या राजाराम, साइकोथेरेपिस्ट
तो मुद्दा यह है कि आपको असल में क्या चाहिए. क्या तेज है यह नहीं.
मेडिकेशन के बारे में मिथकों का खंडन
अगर आप ट्रीटमेंट की शुरुआत करने जा रहे हैं और आपको मेडिसिन लेने की सलाह दी जाती है, तो आप डर सकते हैं या झिझक सकते हैं. आप पहले ऐसे शख्स नहीं होंगे और पक्के तौर पर अंतिम भी नहीं होंगे.
मेडिसिन लेने के बारे में आम आशंकाओं में यह डर शामिल है कि आप “ड्रैकुला जैसी” हालत में पहुंच जाएंगे, या कि आप मेडिसिन पर निर्भर हो जाएंगे या इसके आदी हो जाएंगे. यहां तक कि यह भी माना जाता है कि दवा लेने से “कमजोरी” आ जाती है.
“आपको मरीजों को मेडिसिन के बारे में शिक्षित करना होता है. बेहतर तो यह है एक डॉक्टर अपने मरीजों को इस बारे में शिक्षित करने में काफी समय दे कि यह मेडिसिन क्यों लेनी है, मेडिसिन का यह कॉम्बिनेशन क्यों जरूरी है, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं. इसे कभी भी जबरन थोपा जा रहा महसूस नहीं होना चाहिए. कुल मिलाकर आपको इसे उनकी पसंद पर छोड़ना होगा.”डॉ. श्रीविद्या राजाराम, साइकोथेरिपस्ट
डॉ. श्रीविद्या आगे कहती हैं, “आप नहीं जानते कि “ड्रैकुला की तरह” दिखने का किसी शख्स के लिए क्या मतलब हो सकता है. हो सकता है यह उनके लिए ठीक सेहत का मामला हो. आप उनके हालात और दशा को नहीं जानते हैं.
थेरेपी या मेडिकेशन- अंतिम फैसला
इससे पहले कि हम अंतिम नतीजे पर पहुंचें, याद रखें कि इकलौता शख्स जो आपको पक्के तौर पर बता सकता है कि आपको क्या करना चाहिए, एक लाइसेंस प्राप्त मेडिकल प्रोफेशनल है. किसी साइकोथेरेपिस्ट या साइकियाट्रिस्ट से बात करें और उसकी सलाह पर अमल करें.
इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखें, और वह मदद हासिल करें जिसकी आपको जरूरत है, न कि वह मदद जो आपको लगता है कि आपके लिए सही है. अगर अभी भी कोई सवाल मन में है, तो हमें बेझिझक fit@thequint.com पर लिखें.
(अगर आप या आपका कोई जानने वाला मुश्किल में है और मदद की जरूरत है, तो प्लीज रहमदिली के साथ पेश आएं और स्थानीय इमरजेंसी सेवाओं, हेल्पलाइन और मेंटल हेल्थ एनजीओ के नंबरों पर कॉल करें)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)