ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला, उम्र 116 साल

दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के खिताब से नवाजी गईं काने तनाका.

Updated
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 116 साल की जापानी महिला को दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के खिताब से नवाजा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शनिवार को एक समारोह में काने तनाका के नाम इस रिकॉर्ड को आधिकारिक रूप से मान्यता दी.

इस समारोह का आयोजन दक्षिण पश्चिम जापान के फकुओका में एक नर्सिंग होम में किया गया, जहां वह रहती हैं. इसका जश्न मनाने के लिए उनका परिवार और मेयर भी मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनाका का जन्म दो जनवरी, 1903 में हुआ था और वह अपने मां-बाप के आठ बच्चों में से सातवें नंबर की संतान हैं.

उन्होंने 1922 में हिदेओ तनाका से शादी की थी और उनके चार बच्चे है. उन्होंने एक बच्चे को गोद भी लिया.

तनाका सुबह 6 बजे उठती हैं और उन्हें मैथ्स पढ़ना पसंद है. 

इससे पहले सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का खिताब जापान की ही एक दूसरी महिला चियो मियाको के नाम था, जिनका 117 की उम्र में पिछले साल जुलाई में निधन हो गया.

दुनिया में जापान के लोगों की औसत उम्र सबसे अधिक करीब 84 साल है. जापान के लोग उम्रदराज होने के बाद भी काफी एक्टिव रहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×