ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने टीवी कंडोम विज्ञापनों पर लगाई पाबंदी,जानिए क्या है वजह

आईबी मिनिस्ट्री ने जारी एडवाइजरी में इन नियमों का दिया हवाला

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार ने सोमवार से टीवी पर आने वाले कंडोम के विज्ञापनों पर पाबंदी लगा दी है. सरकार ने कहा है कि इस तरह के विज्ञापन बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं, इसलिए इनका प्रसारण देर रात ही किया जा सकेगा.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि अब कंडोम के विज्ञापन रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच ही प्रसारित किए जा सकेंगे. टीवी चैनलों को एक एडवाइजरी जारी कर मंत्रालय ने कहा कि कंडोम के विज्ञापन बच्चों के देखने लायक नहीं हैं, उनका प्रसारण नहीं किया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एडवाइजरी में सरकार ने इन नियमों का किया जिक्र

टीवी चैनलों को जारी एडवाइजरी में मंत्रालय ने कहा, 'कंडोम के ऐसे विज्ञापन जो एक खास आयुवर्ग के लोगों के लिए ही हैं और जो बच्चों के देखने लायक नहीं हैं, उनका प्रसारण न किया जाए.'

सरकार ने कहा कि यह फैसला उन नियमों पर आधारित है जिनके मुताबिक, 'कोई विज्ञापन जो बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डालता हो और गलत बातों में उनकी रुचि पैदा करता हो' उसे इजाजत नहीं मिलनी चाहिए. इस पर वह नियम भी लागू है, जिसके तहत "अशिष्ट, अश्लील, विचारोत्तेजक, घृणित या आक्रामक विषयों" को प्रतिबंधित किया जा सकता है.

सरकार की ये एडवाइजरी तब आई, जब इस महीने की शुरुआत में एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने मंत्रालय को ऐसे विज्ञापनों और उनके समय को लेकर एक्शन लेने की मांग की थी.

0

ASCI के सुझाव के बाद I&B ने लिया फैसला

एडवरटाइजिंग स्टैंडर्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने हाल ही में फैसला लिया था कि जल्द ही कंडोम के विज्ञापनों को सिर्फ रात में टेलिकास्ट किया जाएगा. ये फैसला सनी लियोनी के कंडोम विज्ञापन के खिलाफ हुई शिकायत के बाद लिया गया था.

काफी शिकायतों को देखते हुए ASCI ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को इस बारे में बताते हुए लिखा, “हमारा सुझाव है कि मंत्रालय सभी टेलीविजन चैनल्स को आदेश दे कि कंडोम के विज्ञापनों को रात 10 बजे और सुबह 6 बजे से पहले ही प्रसारित किया जाए. क्योंकि इस तरह के विज्ञापनों को सिर्फ वयस्कों के लिए ही बनाया जाता है.” ASCI के इसी सुझाव के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×