ADVERTISEMENTREMOVE AD

'द ग्रैंड वेनिस' मॉल में जिपलाइन राइड और ट्रैम्पोलीन एडवेंचर पार्क शुरू

'द ग्रैंड वेनिस' मॉल में जिपलाइन राइड और ट्रैम्पोलीन एडवेंचर पार्क शुरू

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| इटली के शहर वेनिस की तर्ज पर दिल्ली-एनसीआर में बने मॉल 'द ग्रैंड वेनिस' में सोमवार को अपने किस्म के पहले जिपलाइन राइड को लांच किया गया।

इसके साथ ही इस मॉल में ट्रैम्पोलीन एडवेंचर पार्क भी शुरू हो गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि रोमांच और मस्ती से भरपूर ट्रैम्पोलीन पार्क में गेम्स की बेजोड़ रेंज है और एडवेंचर के दीवाने जिपलाइन राइड का लाजवाब अनुभव ले सकते हैं।

बयान में कहा गया कि जिपलाइन राइड देश के किसी मॉल में पहली बार पेश की गई है। इस अनोखी राइड में लोग हार्नेस और पुली की मजबूत पकड़ के साथ बेहद मजबूत स्टील केबल की सीरीज से उड़ते हुए नीचे उतरेंगे। ग्रैंड वेनिस में दो तरह की जिपलाइन राइड हैं- जिपलाइन और फ्लाइंग फॉक्स। राइड की कुल लंबाई 250 मीटर है और एक राइड को पूरा करने में 3 मिनट का समय लगता है। यह मॉल के अंदर 80 फुट की ऊंचाई पर लगाया गया है और एक बार में 5 लोग इस राइड का रोमांच ले सकते हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमाणित इस राइड में तीन स्तरीय सुरक्षा के ठोस उपाय किए गए हैं।

बयान में बताया गया कि 40,000 वर्गफुट में फैला उत्तर भारत का सबसे बड़ा ट्रैम्पोलीन एडवेंचर पार्क भी इसी मॉल में है। पार्क में ट्रैम्पोलीन के अलावा भी कई चीजें हैं, जिसमें बॉस्केट बॉल, जम्पिंग द पिट, जम्पिंग और क्लाइम्बिंग, बॉलिंग और स्पीड रनिंग जैसे खेल शामिल हैं।

'द ग्रैंड वेनिस' मॉल के संस्थापक सतीन्दर सिंह भसीन ने कहा, हमारे मॉल में जिप लाइनराइड और ट्रैम्पोलीन एडवेंचर के शुरू होने से हम रोमांचित हैं। इसमें सभी के मस्ती के साधन हैं। नन्हें बच्चों से लेकर उनके दादा-दादी तक ट्रैम्पोलीन पार्क में एक साथ आनंद ले सकते हैं, जहां हर पीढ़ी के लोगों के लिए मनोरंजन है और उन्हें एक साथ आनंद लेने का अवसर मिलता है। ट्रैम्पोलीन पार्क एक अंतर्राष्ट्रीय कांसेप्ट है। अमेरिका में लोग ऐसे पार्कों में जा कर अपना तनाव दूर करते हैं।

'द ग्रैंड वेनिस' के संस्थापक जे. एस. भसीन ने बताया, इस मॉल में शॉपिंग और खान-पान के साथ मनोरंजन का कभी खत्म न होने वाला सिलसिला है। हम ग्राहकों को मॉल का विश्वस्तरीय अनुभव देना चाहते हैं। मुझे आज भी याद है जब पहली बार लास वेगस में मैंने जिपलाइन राइड देखा तो मेरे मन में आया था कि भारत में भी ऐसे एडवेंचर राइड होने चाहिए और आज हमारे मॉल में हमारा सपना सच हो गया।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×