ADVERTISEMENTREMOVE AD

मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसानों को मिल रहा फायदा : तोमर

मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसानों को मिल रहा फायदा : तोमर

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)| मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के पांच साल पूरे होने पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने बुधवार को बताया कि इससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा है, क्योंकि इससे खेती लागत घट रही है और किसानों की आय में इजाफा हो रहा है।

 मिट्टी परीक्षण दिवस के मौके पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद परिसर स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जिस योजना को अपने हाथ में लेते हुए वह जन-जन की योजना बन जाती है और वह केवल फाइलों तक ही सीमित नहीं रहती, बल्कि उसका प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखता है।

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के दूसरे चरण (2017-19) के दौरान 11 करोड़ से ज्यादा मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटे गए और किसानों को इसका फायदा मिला है।

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए विगत कुछ वर्षो के दौरान शुरू की गई योजनाओं का ही यह परिणाम है कि खाद्यान्नों के उत्पादन में भारत लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है और दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, इस साल खाद्यान्नों का उत्पादन 29.19 करोड़ होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि खाद्यान्नों के मामले भारत आज आत्मनिर्भर है।

तोमर ने कहा कि कुछ साल पहले देश में दालों का अभाव हुआ था, लेकिन प्रधानमंत्री के आह्वान पर किसानों ने दालों की खेती में दिलचस्पी दिखाई, जिससे दालों के मामले में आत्मनिर्भरता आई, लेकिन तिलहनों को लेकर अभी आत्मनिर्भर होना बाकी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार जल्द ही राष्ट्रीय तिलहन मिशन लाने जा रही है।

उन्होंने किसानों को मिट्टी का परीक्षण करवाने और वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार, उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रभावों को लेकर हाल ही में आई नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल (एनपीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का इस्तेमाल करने से तुअर की फसल से किसानों की आय में प्रति एकड़ 25,000-30,000 रुपये का इजाफा हुआ है। इसी प्रकार, धान की खेती से किसानों की आय में प्रति एकड़क 4,500 रुपये, सूर्यमुखी की खेती से 25,000 रुपये प्रति एकड़, मूंगफली से 10,000 रुपये प्रति एकड़, कपास से 12,000 रुपये प्रति एकड़ और आलू की खेती से प्रति एकड़ 3,000 रुपये की आमदनी बढ़ी है।

रिपोर्ट बताती है कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड का उपयोग किए जाने से धान की उत्पादन लागत में 16-25 फीसदी तक की कमी आई है, जबकि दलहन फसलों की उत्पादन लागत 10-15 फीसदी घट गई है, क्योंकि यूरिया का इस्तेमाल धान में जहां प्रति एकड़ 20 किलो कम हो गया है, जबकि दलहन फसलों में इसका उपयोग 10 किलो प्रति एकड़ घट गया है।

वहीं, पैदावार की बात करें तो मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार, खेती करने से धान की पैदावार में 20 फीसदी, गेहूं और ज्वार की पैदावार 10-15 फीसदी बढ़ी है, जबकि दलहनों की पैदावार में 30 फीसदी और तिलहनों में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी, 2015 को राजस्थान के सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के पहले चरण में 2015 से 2017 के दौरान किसानों को 1,10.74 करोड़ और दूसरे चरण में 2017-19 के दौरान 11.69 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटे गए।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×