ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाटो सहयोगियों ने यूक्रेन को सैन्य, व्यावहारिक समर्थन दिया

नाटो ने कहा कि यूक्रेन को महत्वपूर्ण हथियार मिले हैं, जिसमें भाला मिसाइल और विमान भेदी मिसाइल शामिल हैं।

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ब्रसेल्स, 1 मार्च (आईएएनएस)। नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने सोमवार को कहा कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सहयोगियों ने सैन्य उपकरणों, वित्तीय सहायता और मानवीय सहायता के साथ यूक्रेन को समर्थन दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टोल्टेनबर्ग ने ट्वीट किया, नाटो के सहयोगी वायु रक्षा मिसाइलों, टैंक रोधी हथियारों के साथ-साथ मानवीय और वित्तीय सहायता के लिए समर्थन बढ़ा रहे हैं।

नाटो ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यूक्रेन को महत्वपूर्ण हथियार मिले हैं, जिसमें भाला मिसाइल और विमान भेदी मिसाइल शामिल हैं।

नाटो ने कहा कि लाखों यूरो की वित्तीय सहायता और मानवीय सहायता भी यूक्रेनी बलों को भेजी गई है।

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ एक सैन्य अभियान शुरू किया था। दोनों पक्षों के बीच एक संघर्ष के बाद आशा की एक किरण उभरी, क्योंकि यूक्रेनी और रूसी प्रतिनिधिमंडल सोमवार को वार्ता के लिए यूक्रेनी-बेलारूसी सीमा पर पहुंचे।

--आईएएनएस

एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×