ADVERTISEMENTREMOVE AD

राकेश टिकैत बोले : पहलवानों का एजेंडा पंचायतों में रखेंगे, खाप लेगी फैसला

राकेश टिकैत बोले : पहलवानों का एजेंडा पंचायतों में रखेंगे, खाप लेगी फैसला

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
गाजियाबाद, 28 मई (आईएएनएस)। गाजीपुर बॉर्डर पर चल रही किसानों की महापंचायत रविवार को समाप्त हो गई और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बॉर्डर से हटने का फैसला ले लिया है। अगली पंचायत 11 जून को मुजफ्फरनगर जिले के बाजू गांव में होगी।

राकेश टिकैत ने कहा, महिला पहलवानों का एजेंडा हमने अपनी मासिक पंचायतों और बैठकों में शामिल किया है। हमारी हर बैठक में इस एजेंडे पर भी चर्चा होगी। पहलवानों के मुद्दे में खाप पंचायतों का जो भी फैसला होगा, वो मंजूर होगा। अब फिलहाल हम अपने घर जा रहे हैं।

किसान दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के समर्थन में पंचायत में शामिल हो जा रहे थे। किसानों को पुलिस ने रोक लिया, जिससे नाराज किसान धरने पर बैठ गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला।

राकेश टिकैत ने पहले कहा था, जब तक दिल्ली में गिरफ्तार रेसलर रिहा नहीं किए जाते, तब तक किसान गाजीपुर बॉर्डर से नहीं उठेंगे। इसके बाद जब कुछ पहलवानों को पुलिस ने रिहा करना शुरू किया तो राकेश टिकैत ने भी गाजीपुर बॉर्डर पर धरना खत्म करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, यहां धरना खत्म हुआ, किसानों को अब मुजफ्फरनगर महापंचायत में बुलाएंगे, फिलहाल सभी अपने-अपने घर जाएं।

--आईएएनएस

पीकेटी/एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×