ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा

दास को कोरोना महामारी के लिए भारत की मौद्रिक नीति प्रतिक्रिया को चलाने का श्रेय दिया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल तीन साल के लिए और बढ़ा दिया है।

दास की पुनर्नियुक्ति को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है।

एक आदेश में उन्होंने कहा, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में श्री शक्तिकांत दास को सेवानिवृत्त के बाद उनकी पुनर्नियुक्ति को 10 दिसंबर 2021 से तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक के लिए मंजूरी दे दी है।

विशेष रूप से, दास को कोरोना महामारी के लिए भारत की मौद्रिक नीति प्रतिक्रिया को चलाने का श्रेय दिया गया है।

इसके अलावा, उद्योग पर्यवेक्षकों ने उन्हें महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए नीतिगत उपायों को तेजी से लागू करने का श्रेय दिया।

पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह ने 12 दिसंबर, 2018 से रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया।

प्रमुख शासन विभागों को संभालते हुए, दास ने 15वें वित्त आयोग के सदस्य और भारत के जी20 शेरपा के रूप में भी काम किया।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×