जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के खानमोह इलाके में बीजेपी नेता मोहम्मद अनवर खान और उनके दो सुरक्षा गार्ड पर गुरुवार को आतंकियों ने हमला कर दिया. हथियारों से लैस आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की. घटना के दौरान खान और एक सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए.
खबरों के मुताबिक, आतंकियों ने भागकर एक इमारत में शरण ली है, जिसे सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया है. इमारत में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है.
सुरक्षा गार्ड की मुस्तैदी से बची जान
पुलिस के मुताबिक, अनवर खान पर आतंकियों ने उस वक्त हमला किया, जब वो दो निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ कहीं जा रहे थे. जब वो एक मेडिकल कॉलेज के पास से गुजर रहे थे, तभी वहां घात लगाए आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
अनवर खान की सुरक्षा में तैनात कर्मियों से उनकी सर्विस राइफल को छीनने की कोशिश की गई. सुरक्षा गार्ड ने मुस्तैदी दिखाते हुए करारा जवाब दिया और फायरिंग करते हुए आतंकी हमले को नाकाम कर दिया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान आतंकी भागने में कामयाब रहे. इस हमले में एक सुरक्षा गार्ड घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- जम्मू -कश्मीर में आतंकी हमला, दो पुलिस वाले शहीद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)