ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हिंसा:दंगा भड़काने की साजिश के आरोप में 1 व्यक्ति गिरफ्तार

दंगा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने 33 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में दंगा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने 33 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के इस संदिग्ध सदस्य को अदालत ने चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान मोहम्मद दानिश के रूप में की गयी है । वह त्रिलोकपुरी का रहने वाला है और उसे दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया है । उसके खिलाफ उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़काऊ नारे लिखे पोस्टर्स एवं बैनर्स लहराने का आरोप है जहां दंगा हुआ था ।

अदालत के सूत्रों ने बताया कि न्यायाधीश ने दानिश की पेशी के बाद उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया गया । पुलिस ने कहा कि बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए उसकी हिरासत आवश्यक है ।

पुलिस ने अदालत ने कहा बताया कि आरोपी का दूसरे आरोपियों से आमना सामना कराया जाएगा ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि पीएफआई के सदस्यों ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को उकसाया था कि वह सड़क पर आयें क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली आ रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि दानिश ने प्रदर्शनकारियों को खाना और धन मुहैया कराया था ।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×