गोवा के हंसा एयरपोर्ट पर हुए हादसे से बचकर सुरक्षित लौटे यात्रियों ने खौफनाक मंजर बयान किया है. यात्रियों का कहना है कि हादसे के 20-25 मिनट तक बचाव के लिए कोई भी नहीं पहुंचा था.
दुर्घटनाग्रस्त हुए जेट एयरवेज में सवार यात्रियों को दूसरी फ्लाइट के जरिए मुंबई भेजा गया.
गोवा के एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जेट एयरवेज का विमान 9W2734 सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर जब गोवा से मुंबई जाने के लिए रनवे 26 पर टेक ऑफ कर रहा था, तभी वह अचानक तकनीकी दिक्कत की वजह से दूसरी दिशा में करीब 360 डिग्री तक घूम गया.
इस हादसे में बचकर सुरक्षित लौटे यात्री अभिषेक का कहना है कि हालात बहुत गंभीर थे. कोई उनकी मदद नहीं कर रहा था. एयरपोर्ट प्रशासन भी जवाब नहीं दे रहा था.
एक अन्य यात्री ने कहा, ''हादसा होने के 20-25 मिनट तक वहां कोई नहीं था. इसके बाद हमने कुछ गाड़ियां देखीं, जिन्हें हम तक आने में ही 10 मिनट लग गए.''
एक अन्य यात्री का कहना है कि मीडिया इस हादसे को ऐसे दिखा रहा है, जैसे कुछ हुआ ही न हो, लेकिन यह बहुत डरावना था. उन्होंने कहा कि विमान का इंजन फट गया था, लोग मर भी सकते थे. उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत जरूर करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)