ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: बॉम्बे हाईकोर्ट ने डॉक्टरों को ड्यूटी पर लौटने का कहा

महाराष्ट्र में हो रही रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का असर अब दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. 

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में हड़ताल कर रहे डॉक्टरों पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर्स जल्द ड्यूटी पर लौटें और सरकार को उन्हें पूरी तरह सुरक्षा देने के लिए कुछ समय दें.

साथ ही यह निर्देश भी दिया कि काम पर लौटने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाई कोर्ट ने सरकार को भी निर्देश दिए हैं कि वह डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराएं जिससे वह बिना डर के काम कर सकें. उधर महाराष्ट्र एसोसियेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स (MARD) ने कहा है कि कोर्ट का निर्देश लिखित में आ जाने के बाद डॉक्टरों की मीटिंग की जाएगी लेकिन तब तक यह स्थिति ऐसे ही बरकरार रहेगी. अब हाई कोर्ट में 15 दिन बाद इस मसले पर सुनवाई होगी.

मुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई का भरोसा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने डॉक्टरों से तुरंत हड़ताल खत्म करने की अपील की है औरर कहा कि हम जिन्होंने डॉक्टरों पर हमले किए उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे.

दिल्ली में भी असर

डॉक्टरों की इस हड़ताल का असर दिल्ली में भी देखा गया. बताया जा रहा है कि नगर निगम के अस्पतालों समेत करीब 40 सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे लेकिन जो चिकित्सक आपातकालीन ड्यूटी पर जो रहेंगे, वो काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर,महाराष्ट्र के डॉक्टरों का समर्थन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×