ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलभूषण जाधव की सजा पर भारत का कड़ा रुख, कहा- यह हत्‍या जैसा होगा

जाधव की मौत हुई तो पाक कैदियों को नहीं छोड़ेगा भारत, सरबजीत की बहन ने भी की जाधव को बचाने की अपील.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान में सोमवार को भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई गई. इस पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पाक नियम-कानून की अनदेखी कर रहा है, इसलिए यह ‘सुनियोजित हत्या' मानी जाएगी.

कुलभूषण जाधव की खबर आने के बाद भारत ने कहा कि वह पाकिस्‍तान के उन कैदियों को नहीं छोड़ेगा, जिन्हें वह बुधवार को पाक भेजने वाला था.

इसके अलावा सरबजीत की बहन ने भी कहा कि सरकार को पूरी कोशिश करनी चाहिए कि जाधव को फांसी न हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश सचिव एस जयशंकर ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर बेहद कड़े शब्दों में विरोध दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि जिस कार्यवाही के आधार पर जाधव को यह सजा दी गई है, वह ‘हास्यास्पद' है और उनके खिलाफ कोई ‘विश्वसनीय सबूत' नहीं हैं.

भारत ने इस्लामाबाद में हाई कमीशन के जरिए जाधव से संपर्क करने की मांग की थी. 23 मार्च 2016 से 31 मार्च 2017 के बीच ऐसे 13 औपचारिक अनुरोध भी भेजे गए, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसकी इजाजत नहीं दी.

इसके अलावा भारतीय उच्चायोग को जाधव पर मुकदमा चलाने की सूचना तक नहीं दी गई. विदेश सचिव ने डिमार्शे में कहा:

पाकिस्तान की वरिष्ठ शख्सियतों को भी सबूतों के पर्याप्त होने को लेकर संदेह था. आईएसपीआर की प्रेस रीलीज में किया गया दावा कि जाधव को कथित मुकदमे के दौरान बचाव अधिकारी मुहैया करवाया गया, यह भी इस हालात में पूरी तरह बेतुका लगता है.

जाधव की मौत हुई, तो पाक कैदियों को नहीं छोड़ेगा भारत

जाधव को मौत की सजा देने के कुछ घंटे बाद भारत ने फैसला किया कि वह उन एक दर्जन पाकिस्तानी कैदियों को रिहा नहीं करेगा, जिन्हें बुधवार को उनके वतन भेजा जाना था. कैदियों को भारत और पाकिस्तान द्वारा जेलों में बंद एक दूसरे के नागरिकों को सजा पूरी होने के बाद उनके देशों में वापस भेजने की परंपरा के तहत रिहा किया जाना था.

दलबीर कौर ने की जाधव को बचाने की अपील

सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा है कि भारत को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से संपर्क करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पाकिस्तानी समकक्ष से चर्चा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुलभूषण जाधव को फांसी ना दी जाए.

एक मिनट के लिए यह मान भी लिया जाए कि जाधव एक एजेंट था, फिर भी उसे मौत की सजा नहीं मिलनी चाहिए. गंभीर आपराधिक आरोपों वाले कई पाकिस्तानी नागरिक हमारे जेलों में बंद हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि सबके साथ इसी प्रकार का सुलूक किया जाए. वर्ष 2002 में लालकिले पर हमले का दोषी भी पाकिस्तानी नागरिक था, लेकिन क्या उसे फांसी दी गयी थी?
सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर

दलबीर के भाई सरबजीत सिंह की वर्ष 2013 में पाकिस्तान जेल में मौत हो गई थी.

(इनपुट भाषा से)

यह भी पढ़ें: पाक में कुलभूषण जाधव को मौत की सजा, रॉ एजेंट होने का आरोप

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×