ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक में कुलभूषण जाधव को मौत की सजा, रॉ एजेंट होने का आरोप

कुलभूषण जाधव 3 मार्च, 2016 को कथित तौर पर बलूचिस्तान के चमान इलाके से गिरफ्तार किए गए थे.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान की मीडिया ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) का हवाले से यह खबर दी है.

जाधव 3 मार्च, 2016 को कथित तौर पर बलूचिस्तान के चमान इलाके में पकड़े गए थे. बताया जा रहा है कि सोमवार को आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने उनकी मौत की सजा को मंजूरी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले साल जारी हुआ था जाधव का वीडियो

पिछले साल पाकिस्तान ने जाधव का एक वीडियो जारी किया गया था, जिसे जियो चैनल ने प्रसारित किया था. उसमें वह कहते दिख रहे थे कि वह रॉ के एजेंट हैं और अभी भी भारतीय नौसेना के लिए काम करते हैं.

हालांकि भारत ने माना था कि कुलभूषण नौसेना में काम करते थे और रिटायर हो चुके हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद सरकार ने उनका कोई संपर्क नहीं रहा. भारत के विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा था कि वीडियो दबाव डालकर बनवाया गया हो सकता है. यह भी हो सकता है कि जाधव का अपहरण किया गया हो. साथ ही यह बताया गया था कि भारत को उनकी चिंता है.

स्नैपशॉट

कौन है कुलभूषण जाधव?

  • कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर हैं
  • उन्होंने नौसेना से टर्म खत्म होने से पहले रिटारमेंट ले लिया था
  • पाकिस्तान ने कथित तौर पर उनको बालूचिस्तान के पास ईरान बॉर्डर से गिरफ्तार किया था
  • पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था
  • भारत को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी
  • अप्रैल 2016 में पाक सरकार ने उन पर आतंकवाद के चार्ज लगाए थे
  • मार्च 2017 में पाक के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बताया कि जाधव का प्रत्यर्पण नहीं किया जाएगा
  • पाकिस्तान ने जाधव को किसी भारतीय अधिकारी से भी नहीं मिलने दिया
  • विशेषज्ञों का कहना है कि उन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि पाकिस्तान फांसी देने की इतनी जल्दी में क्यों हैं और उसने ओपन ट्रायल क्यों नहीं किया
  • जाधव ने 1987 में इंडियन नेशनल डिफेंस अकेडमी ज्वाइन की थी
  • उनका परिवार अभी मुंबई में रह रहा है
  • कुलभूषण के पिता सुधीर जाधव मुंबई में असिसटेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस की पोस्ट से रिटायर हुए थे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×