ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश: उग्र हुआ किसान आंदोलन, पुलिस फायरिंग में 5 की मौत

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश में कर्ज माफी और फसल के वाजिब दाम की मांग को लेकर किसानों की हड़ताल ने उग्र रूप ले लिया है. मंदसौर में धरने पर बैठे किसानों पर पुलिस ने फायरिंग की. फायरिंग में 5 किसान की मौत हो गई है. हालात को देखते हुए कई इलाकों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.

इससे पहले मंदसौर जिले में किसानों ने रेलवे क्रॉसिंग गेट को तोड़ने के बाद पटरी उखाड़ने की कोशिश की थी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही शिवराज ने मृतक के परिजनों के मुआवजे को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया है. एमपी के मुख्यमंत्री ने कहा उनकी सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है और वो किसानों के साथ खड़े हैं लेकिन कांग्रेस प्रदेश में हिंसा फैलाने का काम कर रही है.

किसानों ने कुछ स्थानों पर पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया. कुछ किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है.

इसके अलावा इंदौर की चौइथराम मंडी क्षेत्र में भी किसान विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हुए. वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की है. राज्य के अन्य हिस्सों से भी किसानों ने अपनी हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है.

0

1 जून से जारी है हड़ताल

राज्य के किसान एक जून से 10 जून तक हड़ताल पर हैं. उनकी मांग कर्ज माफी और फसल का उचित दाम है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से आठ रुपये प्रति किलो प्याज खरीदने के साथ एक हजार करोड़ का मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाने का ऐलान किया है.

भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद आंदोलन को रविवार को स्थगित कर दिया था, लेकिन भारतीय किसान यूनियन, आम किसान यूनियन ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है. इस हड़ताल को राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ का भी समर्थन मिल गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों की हड़ताल के चलते राजधानी में दूध और दूसरी चीजों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×