ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST का काउंटडाउन शुरू, संसद में आधी रात को लॉन्च पर होगा मेगा शो

देशभर में 1 जुलाई, 2017 से GST लागू होने जा रहा है. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में आज आधी रात से GST लागू हो जाएगा, संसद के सेंट्रल हॉल में खास तैयारी की जा रही है. इस खास मौके पर फिल्म से लेकर उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. इस भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. इसके लिए सेंट्रल हॉल को तैयार किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में करीब 1500 लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रोग्राम रात 10:45 से शुरू होगा, सबसे पहले जीएसटी पर 10 मिनट की एक फिल्म दिखाई जाएगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली लोगों को संबोधित करेंगे उसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का भी भाषण होगा. इसके साथ ही देश में जीएसटी व्यवस्था शुरू हो जाएगी.

आधी रात को आजादी के बाद के सबसे बड़े कर सुधार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स (जीएसटी) की शुरुआत की जाएगी. जीएसटी के लागू होने से 2,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को नया आकार मिलेगा. 

विपक्ष नहीं होगा शामिल

हालांकि, कांग्रेस समेत विपक्ष के कई दलों की अनुपस्थिति खटकने वाली रहेगी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगोड़ा को भी आमंत्रित किया गया है. लेकिन मनमोहन सिंह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, क्‍योंकि कांग्रेस ने इसका बहिष्‍कार किया है.

विपक्ष का कहना है कि ये कोई संसद का सत्र नहीं है. ये एक इवेंट है जिसके लिए वेन्यू संसद को चुना गया है. ये मार्केटिंग इवेंट है.

नीतीश कुमार भी रहेंगे नदारद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस जश्न में मौजूद नहीं रहेंगे. हालांकि, जनता दल (युनाइटेड) के सांसद इस जश्न में मौजूद रहने के बारे में निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. जद (यू) के प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने कहा

नीतीश कुमार जीएसटी के शुभारंभ पर होने वाले मध्यरात्रि के संसद सत्र में भाग नहीं लेंगे.

उन्होंने कहा कि जद (यू) ने अपने सांसदों को कोई व्हिप नहीं जारी किया है, यह उनकी पसंद पर निर्भर है, अगर वो इसमें शामिल होना चाहते हैं, तो शामिल हो सकते हैं.

कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

इस खास प्रोग्राम में महानायक अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: GST लॉन्च पर ग्लैमर का तड़का, कई जानी-मानी हस्तियां होंगी शामिल

1997 के बाद संसद में हो रहा है कोई जश्न

इससे पहले 1997 में आजादी की स्वर्ण जयंती के मौके पर संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था. इस हॉल में इस तरह का आखिरी कार्यक्रम 1997 में हुआ था, जब आजादी के 50 साल पूरे होने पर जश्न मनाया गया था.

(इनपुट भाषा से)

ये भी पढ़ें- GST: अभी ही जान लीजिए, क्‍या होने जा रहा है सस्‍ता, क्‍या महंगा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×