ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्कल हादसे में रेलवे ने मानी गलती, ये हो सकती है दुर्घटना की वजह 

क्या मुजफ्फरनगर हादसे के पीछे खुद रेलवे की लापरवाही है?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुजफ्फरनगर में बीती शाम हुए उत्कल एक्सप्रेस हादसे में पहली बार आधिकारिक तौर पर रेलवे ने अपनी गलती मानी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मोहम्मद जमशेद, सदस्य (ट्रैफिक) रेलवे बोर्ड ने कहा,

पहली नजर में लगता है कि ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था. हालांकि हादसे की पूरी वजह जांच के बाद ही सामने आएगी.
मो. जमशेद, सदस्य (ट्रैफिक) रेलवे बोर्ड

मोहम्मद जमशेद ने ये भी जानकारी दी कि अज्ञात लोगों पर धारा 304ए यानी गैर इरादतन हत्या समेत कई दूसरी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि रात 8 बजे तक सभी दुर्घटनाग्रस्त कोचों को हटा लिया जाएगा. जिसके बाद ट्रैक पर मरम्मत का काम शुरू होगा. रात 10 बजे तक ट्रेनों का संचालन सामान्य कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- उत्कल एक्सप्रेस के भीतर के वो ‘लम्हे’ जो बस एक झटके में मिट गए

क्या है ऑडियो क्लिप का चक्कर

मोहम्मद जमशेद, सदस्य (ट्रैफिक), रेलवे बोर्ड ने सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रही एक ऑडियो क्लिप का भी जिक्र किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दो रेलवे कर्मचारियों के बीच फोन पर हुई बातचीत है. जिसमें ट्रैक पर लापरवाही की बात सामने आती है. मो. जमशेद ने क्लिप की प्रामाणिकता की जांच कराने की बात कही.

सख्त हुए सुरेश प्रभु

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी इस मामले में काफी सख्त रवैया अपनाया है. हादसे के बाद से ही प्रभु, राहत और बचाव कार्य के अलावा तमाम पहलुओं पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. एक के बाद एक ट्वीट के जरिए प्रभु ने साफ किया कि मामले की जांच में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढें-- मुजफ्फरनगर रेल हादसे की वजह क्या है? चर्चा में 3 थ्योरी

स्नैपशॉट
  • शनिवार शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हादसा
  • मुजफ्फरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे
  • 23 की मौत, 65 लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा
  • पहली नजर में लगता है कि ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था- मो. जमशेद, सदस्य (ट्रैफिक) रेलवे बोर्ड
  • सेफ्टी कमिश्नर सोमवार से शुरू करेंगे जांच

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×