ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या में हाइटेक दिवाली, रिकॉर्ड 1.71 लाख दीये जलाने की योजना

राज्य की बीजेपी सरकार इस साल की दिवाली को यादगार बनाने की पूरी तैयारी में है.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार इस बार अयोध्या में हाइटेक दिवाली मनाने जा रही है. इस मौके पर 133 करोड़ की परियोजनाओं का ऐलान किया जाएगा. 108 गरीब परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे. साथ ही 1.71 लाख दीये जलाकर रिकॉर्ड बनाने की भी पूरी तैयारी हो चुकी है.

दरअसल, 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम अयोध्या लौटे थे. 15 साल से ज्यादा समय के बाद बीजेपी की उत्तर प्रदेश में वापसी हुई है. ऐसे में राज्य की योगी सरकार इस साल की दिवाली को यादगार बनाने जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या में खास तैयारी

  • अयोध्या में 18 अक्टूबर को निकलने वाली शोभायात्रा के लिए झांकियों की तैयारी

    (फोटो: विक्रांत दूबे)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. सरकारी महकमा पिछले 15 दिनों से अयोध्या की दिवाली को बेहद भव्य रूप देने में जुटा है.

राज्य की बीजेपी सरकार इस साल की दिवाली को यादगार बनाने की पूरी तैयारी में है.
अयोध्या में 18 अक्टूबर को निकलने वाली शोभायात्रा के लिए झांकियों की तैयारी
(फोटो: विक्रांत दूबे)
0
सरकार को इससे अयोध्या में बढ़ते पर्यटन का फायदा दिख रहा है, तो बीजेपी को राजनीतिक लाभ, क्योंकि हिमाचल और गुजरात विधानसभा के साथ ही UP में निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में राज्य की बीजेपी सरकार एक तीर से कई निशाना साधने की तैयारी में है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

108 का है खास महत्व

हिन्दू धर्म में 108 अंक का अपना खास महत्व है. इसे काफी शुभ माना जाता है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी सनातन धर्म में अटूट विश्वास करते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्होंने सोच-समझकर योजनाओं के लिए 108 के अंक को चुना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

133 करोड़ की योजनाओं की नींव

अयोध्या में कई भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 18 अक्टूबर को सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक कई कार्यक्रम रखे गए हैं. इसमें मुख्यमंत्री योगी शामिल होंगे और 133 करोड़ रुपये की कई योजनाओं की नींव रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुबह 7 बजे से होगी कार्यक्रमों की शुरुआत

‪सुबह 7 से 9 बजे तक, दो घंटे हेरिटेज वॉक होगा, जिसमें कंचन भवन से नागेश्वरधाम, मोक्षदायिनी तक पैदल यात्रा होगी.

9 बजे के बाद ज्योति पर्व कार्यक्रम के तहत 108 गरीब परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन और कपड़े जरूरी सामान बांटे जाएंगे.

राज्य की बीजेपी सरकार इस साल की दिवाली को यादगार बनाने की पूरी तैयारी में है.
अयोध्या में 18 अक्टूबर को निकलने वाली शोभायात्रा के लिए झांकियों की तैयारी
(फोटो: विक्रांत दूबे)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‪दोपहर 2 बजे निकलेगी भव्य शोभायात्रा

आयोध्या के साकेत डिग्री कॉलेज से शोभा यात्रा निकलेगी, जिसमें अलग-अलग गाड़ियों पर रामलीला की झांकियां होगी. लोकनृत्य की टोलियां भी नाचते-गाते चलेंगी.

तकरीबन तीन किलोमीटर की दूरी तय कर रामकथा पार्क में यह शोभा यात्रा खत्म होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाम 4 बजे होगा राम का राज्याभिषेक

रामकथा पार्क में पुष्पक विमान (हेलिकॉप्टर ) से राम-लक्ष्मण और सीता उतरेंगे, जहां उनका मुख्यमंत्री योगी स्वागत करेंगे. इसके बाद राम का राज्याभिषेक होगा.

राज्य की बीजेपी सरकार इस साल की दिवाली को यादगार बनाने की पूरी तैयारी में है.
अयोध्या में 18 अक्टूबर को निकलने वाली शोभायात्रा के लिए झांकियों की तैयारी
(फोटो: विक्रांत दूबे)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.30 बजे दीपोत्सव में बनेगा रिकॉर्ड

सरयू तट पर महाआरती होगी और इस दौरान ही 1.71 लाख दीये जलाए जाएंगे. ऐसा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी है. अभी तक 1.5 लाख दिये जलाने का रिकॉर्ड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाम 7 बजे लेजर शो, 8 बजे रामलीला

अयोध्यावासी इस भव्य दिवाली में भव्य लेजर शो का दीदार कर सकेंगे. शाम 7 बजे लेजर शो होगा. इसमें सरयू नदी और घाट पर राम पर बने शो दिखाये जाएंगे.

आखिर में रामलीला का आयोजन किया जाएगा. इसमें भारत के अलावा थाइलैंड और इंडोनेशिया की टीमें अपने मनमोहक प्रदर्शन से लोगों का मनोरंजन करेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×