ADVERTISEMENTREMOVE AD

DC vs MI: दिल्ली और मंबई का मैच.....5 खिलाड़ी ये मैच जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे

रोहित शर्मा अपने T20 करियर में 400 छक्के पूरे करने से सिर्फ दो कदम दूर हैं. एसा करने वाले वो पहले भारतीय होंगे.

Published
IPL 2024
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल 21 (IPL 21) में 46 मुकाबला 2 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस ( DC vs MI) के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा.

मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की दौड़ में अभी बरकरार है और इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. मुंबई इंडियंस फिलहाल अंक तालिका में 10 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. मुंबई के ऊपर की दो टीमों के भी 10 ही अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में मुंबई उनसे पीछे है.

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर शान से काबिज है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मैच में अगर दिल्ली कैपिटल्स की हार होती है तो उनका ज्यादा कुछ नहीं बिगड़ेगा, लेकिन मुंबई के लिए हार का मतलब होगा आईपीएल 21 से हाथ धो बैठना. मुंबई की टीम लीग स्टेज के बचे हुए सभी मैचों में करो या मरो की स्थिति में है.

कई खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाला यह कई खिलाड़ियों के लिए जीवन भर के लिए यादगार साबित हो सकता है. दोनों ही टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं और पूरी संभावना है कि आज ये दहली पर भी कर लें.

  • रोहित शर्मा अपने T20 करियर में 400 छक्के पूरे करने से सिर्फ दो कदम दूर हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच में दो और छक्के लगाकर ,ऐसा करने वाले भारत के पहले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन सकते हैं.

  • मुंबई के ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज हार्दिक पंड्या आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे करने से सिर्फ 3 कदम दूर हैं. ये भी कोशिश करेंगे कि दिल्ली के खिलाफ मैच में यह मुकाम हासिल कर लें.

  • दिल्ली के पूर्व कप्तान शिखर धवन अगर मैच में 67 रन बना लेते हैं तो दिल्ली के लिए खेलते हुए उनके 2,000 रन पूरे हो जाएंगे. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दिल्ली के सिर्फ चौथे बल्लेबाज होंगे.

  • एक और महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईपीएल में अपने 2,500 रन पूरे करने से सिर्फ 24 रन दूर है.

  • मुंबई इंडियन के ओपनर ईशान किशन दिल्ली के खिलाफ 1 रन बनाते ही मुंबई के लिए एक हजार रन का आंकड़ा छू लेंगे. किशन ऐसा करने वाले मुंबई के 10वें खिलाड़ी होंगे.

ये हैं कुछ रोचक आंकड़े

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली और मुंबई के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड विरोधी टीम के खिलाफ बड़ा ही रोचक है.

दिल्ली के बल्लेबाज शिखर धवन के आईपीएल में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन (793) मुंबई के खिलाफ है. ये रन उनके बल्ले से 25 पारियों में आए हैं जिसमें उनका औसत लगभग 40 का रहा.

दूसरी तरफ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का आईपीएल में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन भी दिल्ली के ही खिलाफ है. इसमें उनका स्ट्राइक रेट लगभग 134 का है.

आईपीएल में अभी तक एक दूसरे के खिलाफ 29 मुकाबलों दोनों टीमें भिड़ी हैं जिसमें पांच बार की चैंपियन मुंबई 16 मैच जीती है जबकि दिल्ली कैपिटल के नाम 13 जीत दर्ज है.

संभावित प्लेइंग 11

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली कैपिटल्स - शिखर धवन, पृथ्वी शो/स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, आवेश खान और अनरिच नॉर्टेजे

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, नेथन कोल्टर नाइल, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×