IPL के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) को 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया. दिल्ली के 173 रन के लक्ष्य का पीछ करने उतरी मुंबई की टीम ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर जीत हासिल की. मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 65 रन की पारी खेली.
सधी शुरुआत के बाद बिखरी दिल्ली
इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर दिल्ली को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. दिल्ली की तरफ से बैटिंग करने उतरे कप्तान डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने सधी हुई शुरुआत की. लेकिन 33 रन के स्कोर पर शॉ 15 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद बैटिंग करने आये मनीष पांडेय ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाये लेकिन वो भी 25 रन बनाकर चलते बने.
पांडेय के बाद मैदान में उतरे यश ढुल, रोवमैन पॉवेल और ललित यादव भी जल्दी आउट हो गये. हालांकि, कप्तान डेविड वार्नर ने 51 रन और अक्षर पटेल ने 54 रन की पारी खेली, लेकिन इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिक नहीं बनाया, जिसके कारण दिल्ली की पूरी टीम 19.4 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गयी.
बेहरेनडॉर्फ-चावला चमके
मुंबई की तरफ से जेसन बेहरेनडॉर्फ और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिये जबकि रिले मेरेडिथ ने दो और रितिक शौकीन ने एक विकेट लिये.
मुंबई की शानदार शुरुआत
मुंबई की तरफ से बैटिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. दोनों ओपनर्स ने 45 गेंद में 71 रन की साझेदारी की. किशन 31 रन बनाकर रन आउट हो गये. इसके बाद रोहित शर्मा (65 रन) और तिलक वर्मा (41 रन) के बीच 68 रन की साझेदारी हुई.
अंत में टिम डेविड (नाबाद 13 रन) और कैमरून ग्रीन (नाबाद 17 रन) बनाकर मुंबई को 6 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी.
आज की टीम
दिल्ली कैपिटल (DC) की टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान
मुंबई इंडियंस (MI) की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, रितिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)