IPL के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को पांच रन हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के 131 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना पायी और मैच हाथ से गंवा दिया. गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक नाबाद 59 रन की पारी खेली. हालांकि, हार के बावजूद गुजरात अंक तालिका में टॉप पोजिशन पर बना हुआ है.
टॉस जीतकर दिल्ली ने चुनी बल्लेबाजी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन उसका निर्णय गलत साबित हुआ. पहले पांच ओवर में ही दिल्ली की आधी टीम पवेलियन पहुंच गयी. इसमें कप्तान डेविड वॉर्नर (2 रन). प्रियम गर्ग (10 रन), फिलिप साल्ट (0 रन), रिले रोसौव (8 रन) और मनीष पांडे एक रन बनाकर आउट हो गये.
हालांकि, अमन हाकिम खान ने 51 रन की पारी जरूर खेली. उनके अलावा अक्षर पटेल (27 रन) और रिपल पटेल ने 23 रन बनाये, जिसके दम पर दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पायी.
शमी का 'चौका'
गुजरात टाइटंस की तरफ से तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिये. उनके अलावा मोहित शर्मा ने दो और राशिद खान ने एक विकेट लिये.
गुजरात टाइटंस की खराब शुरुआत
131 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बहुत खराब रही. पावरप्ले के पहले छह ओवर में रिद्धिमान साहा (0 रन), शुभमन गिल (6 रन) विजय शंकर (6 रन) और डेविड मिलर बिना खाता खोले आउट हो गये.
हार्दिक पांड्या ने अंतिम तक किया संघर्ष
हालांकि, हार्दिक पांड्या (नाबाद 59 रन) और अभिनव मनोहर (26 रन) के साथ मोर्चा संभाला और अंत तक कोशिश जारी रखी.लेकिन वो जीत नहीं दिला पाये. आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे लेकिन इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी के आगे GT मुकाबला 5 रन से हार गयी.
दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी
DC की तरफ से खलील अहमद और इशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले जबकि एनरिक नार्जे और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिये.
गुजरात टाइटंस (GT) की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिले रोसौव, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, इशांत शर्मा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)