IPL 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब इस बार एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में पंजाब ने एक बार फिर जीत दर्ज कर ली है और टीम ने प्वाइंट्स टेबल पर 12 अंक हासिल कर लिए हैं. जिसके बाद अब पंजाब और कोलकाता बराबर अंकों के साथ हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब को कुल 150 रन का छोटा टारगेट दिया था, जिसे पंजाब ने आसानी से हासिल कर लिया.
फिर चला क्रिस गेल का बल्ला
पंजाब की तरफ से कप्तान केएल राहुल और मंदीप सिंह ओपनिंग करने उतरे. जिसके बाद दोनों ने ही टीम को शानदार शुरुआत दी. हालांकि केएल राहुल 25 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद क्रिस गेल और मंदीप सिंह ने टीम को जीत तक पहुंचाने का काम किया.
मंदीप सिंह ने 56 गेंदों में 66 रन बनाए, जबकि क्रिस गेल ने धुआंधार 29 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. अब अगर क्रिस गेल का बल्ला चल जाए तो टीम को जीत से कौन रोक सकता है. इसीलिए पंजाब ने ये मैच 8 विकेट रहते अपने नाम कर लिया.
नहीं चल पाए कोलकाता के बल्लेबाज
अब कोलकाता नाइट राइडर्स की अगर बात करें तो शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. उनके बाद कप्तान मॉर्गन ने 25 गेंदों में 40 रनों का योगदान दिया. लेकिन इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अपना योगदान नहीं दे पाया. जबकि गेंदबाज लूकी फर्युसन ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए. नीतीश राणा शून्य पर आउट हुए, राहुल त्रिपाठी 7 रन बनाकर, कार्तिक बिना खाता खोले शमी की गेंद पर चलते बने. वहीं नारायण सिर्फ 6 रन बना पाए. नागरकोटी ने 6 रन, कमिंस ने 1 रन और वरुण चक्रवर्ती ने 2 रन बनाए.
पंजाब के गेंदबाजों का कमाल
मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं रवि बिश्नोई ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 20 रन देकर 2 विकेट लिए. मुर्गन अश्विन ने 4 ओवर में 27 रन दिए और 1 विकेट मिला. मैक्सवेल को 2 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)