IPL 13 के पहले ही मैच MI Vs CSK में पीयूष चावला ने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा को आउट करते ही चावला के आईपीएल करियर में 151 विकेट हो गए हैं और उन्होंने हरभजन सिंह के 150 विकेट से आगे निकल गए हैं. अब पीयूष से आगे सिर्फ अमित मिश्रा (157) और लसिथ मलिंगा (170) विकेट पर हैं. दरअसल इस आईपीएल में कई और रिकॉर्ड भी निशाने पर हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इस बार ऐसे कौन से रिकॉर्ड हैं जो टूटने की कगार पर हैं.
सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड कैरेबियन प्लेयर क्रिस गेल के नाम है. लेकिन आरसीबी के कप्तान विराट कोहली उनके ज्यादा दूर नहीं है. गेल के 6 शतक हैं तो कोहली पांच शतकों के साथ उनके पीछे लगे हुये हैं. कोहली के अलावा चार-चार शतकों के साथ डेविड वार्नर और शेन वॉटसन तथा तीन शतकों के साथ एबी डिविलियर्स भी इस रेस में शामिल हैं.
सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी और विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग के 126 मैचों में 44 अर्धशतक और चार शतक जड़े हैं. उनके बाद सुरेश रैना (38), शिखर धवन (37), विराट कोहली और रोहित शर्मा (36) इस सूची में शामिल हैं. सुरेश रैना तो लीग छोड़कर घर जा चुके हैं ऐसे में शिखर धवन, विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका रहेगा.
सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
लसिथ मलिंगा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 170 विकेट झटके हैं, उनके बाद अमित मिश्रा 157, पीयूष चावला 151, हरभजन सिंह 150 और ड्वेन ब्रावो 147 विकेट साथ इस लिस्ट में शामिल हैं. मलिंगा और हरभजन सिंह इस बार आईपीएल में नहीं दिखेंगे, लेकिन अमित मिश्रा, पीयूष चावला और ब्रावों अगर अच्छे स्पेल करते हैं तो यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है.
सबसे तेज अर्द्धशतक मारने का रिकॉर्ड
केएल राहुल 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी मार चुके हैं, लेकिन इस बार उनकी टीम के ही खिलाड़ी क्रिस गेल उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. गेल 17 गेंदों में अर्द्ध शतक लगा चुके हैं. 17 गेंदों में 50 रन बनाने वालों की सूची में पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रिस मॉरिस, ईशान किशन जैसे नाम भी शामिल हैं. वहीं सुनील नरेन की नजरें भी इस रिकॉर्ड पर हैं, उन्होंने 16 और 17 गेंदों में हॉफ सेंचुरी मारी है.
सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड
रैना कई मामलों में आईपीएल के रिकॉर्ड होल्डर हैं, तो कई रिकॉर्डों को तोड़ने करीब हैं. लेकिन इस बार लीग से हटने के कारण उनके खुद के रिकॉर्ड टूट सकते हैं. सबसे ज्यादा मैच खेलना का रिकॉर्ड रैना के नाम है. रैना 193 मैच खेल चुके हैं, उनके बाद महेन्द्र सिंह धोनी 191 मैच और रोहित शर्मा 189 मैच हैं. इस बार धोनी और रोहित के बीच सबसे ज्यादा मैच खेलने की रेस लगी रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)