बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार, 22 जनवरी को बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा और यह मई के अंत तक चलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय शाह ने यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए.
इसका मतलब यह है कि भारतीय टीम के प्लेयर्स के पास टूर्नामेंट के लिए तैयार होने के लिए काफी कम समय होगा. भारत को आईपीएल से पहले अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच के रूप में श्रीलंका के खिलाफ 18 मार्च को लखनऊ में एक टी20ई मैच खेलना है.
जय शाह ने आगे कहा कि 15वें सीजन की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को होगी और जगह अभी तय नहीं की गई है.
गौरतलब है कि आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण टूर्नामेंट के पहले चरण को अस्थायी रूप से सस्पेंड किया गया. फिर सितंबर में यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन किया गया था. हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल के 15वें सीजन के लिए अभी तक वेन्यू पर अंतिम फैसला नहीं लिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फ्रेंचाइजी मालिकों ने आईपीएल के पूरे सत्र की मेजबानी के लिए मुंबई और पुणे को दो शहरों के रूप में पसंद किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)