ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL: मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा टूर्नामेंट- BCCI सचिव जय शाह- रिपोर्ट

IPL का 15वां सीजन मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा और यह मई के अंत तक चलेगा- Jay Shah

Published
IPL 2024
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार, 22 जनवरी को बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा और यह मई के अंत तक चलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय शाह ने यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसका मतलब यह है कि भारतीय टीम के प्लेयर्स के पास टूर्नामेंट के लिए तैयार होने के लिए काफी कम समय होगा. भारत को आईपीएल से पहले अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच के रूप में श्रीलंका के खिलाफ 18 मार्च को लखनऊ में एक टी20ई मैच खेलना है.

जय शाह ने आगे कहा कि 15वें सीजन की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को होगी और जगह अभी तय नहीं की गई है.

गौरतलब है कि आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण टूर्नामेंट के पहले चरण को अस्थायी रूप से सस्पेंड किया गया. फिर सितंबर में यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन किया गया था. हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल के 15वें सीजन के लिए अभी तक वेन्यू पर अंतिम फैसला नहीं लिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फ्रेंचाइजी मालिकों ने आईपीएल के पूरे सत्र की मेजबानी के लिए मुंबई और पुणे को दो शहरों के रूप में पसंद किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×