ADVERTISEMENTREMOVE AD

MI vs GT: मुंबई को 62 रन से हरा फाइनल में गुजरात, अब चेन्नई से खिताबी मुकाबला

IPL 2023 MI vs GT Qualifier | गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य दिया था.

Published
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल के फाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच शुक्रवार, 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वालिफायर मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई को 62 रन से हराकर गुजरात ने आईपीएल 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

गुजरात ने पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को 234 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन मुंबई 18.2 ओवर में 171 रन ही बना सकी. सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए 61 रनों की पारी खेली.

पहली पारी में शुभमन गिल ने भी शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 129 रन बनाए. ये उनके लिए सीजन का तीसरा शतक था. गुजरात फाइनल में अब चेन्नई के खिलाफ अपना टाइटल बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के बल्लेबाजों ने लगाया जोर, लेकिन नाकाफी रहा

234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका बहुत जल्दी लग गया था. पहले ही ओवर में नेहाल वढ़ेरा आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा भी 8 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. हालांकि कैमरन ग्रीन भी 30 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे.

तिलक वर्मा ने सिर्फ 14 गेदों में 43 रनों की पारी खेली, लेकिन गुजरात के बड़े लक्ष्य के सामने ये नाकाफी रहा.

सूर्या जब तक क्रीज पर थे, मुंबई की उम्मीदें जिंदा थीं, लेकिन 15वें ओवर में मोहित शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर दिए. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 38 गेंदों में 61 रन बनाए. इसी ओवर में मोहित शर्मा ने विष्णु विनोद का भी विकेट चटका दिया. अगले ही ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड भी आउट हो गए. यहां से मुंबई के लिए मैच जीतना लगभग नामुमकिन हो गया.

0

गिल के शतक से गुजरात ने दिया था 234 रन का लक्ष्य

गुजरात की तरफ से गिल और ऋद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि, साहा 18 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन गिल ने कोई कसर नहीं छोड़ी. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने साईं सुदर्शन आए. उन्होंने गिल के साथ मिलकर 142 रनों की साझेदारी की.

गिल ने इस मैच में सीजन का तीसरा शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में 215 के स्ट्राइक रेट से 129 रनों की पारी खेली. गिल इस सीजन 821 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर आ गए. ऑरेंज कैप पर फिलहाल गिल का कब्जा है.

IPL 2023 MI vs GT Qualifier | गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य दिया था.

इसके साथ ही गिल एक सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. पहले नंबर पर विराट कोहली हैं. गिल के अलावा साईं सुदर्शन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 31 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. इसके बाद ये रिटायर्ड हर्ट हो गए और राशिद खान को बल्लेबाजी पर लाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के गेंदबाजों ने एलिमिनेटर में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 81 रनों से टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन आज के मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन फीका रहा. यही टीम की हार का मुख्य कारण रहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×