आईपीएल 21 (IPL 21) के फाइनल से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) को 3 विकेट से हराकर उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया.
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 136 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने 1 गेंद रहते हासिल कर लिया. दिल्ली की इस हार के कई कारण रहे, लेकिन चर्चा में फिर एक बार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आ गए हैं. मैच के बाद शिखर धवन अपनी धीमी बल्लेबाजी के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए.
धवन की धीमी बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने केकेआर के खिलाफ मैच में सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद वो धीमी बलेबाजी के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.
शिखर ने 36 रन बनाने के लिए कुल 39 गेंदों का सहारा लिया. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ तीन बाउंड्री निकली स्ट्राइक रेट 92.31 का रहा. धवन को वरुण चक्रवर्ती ने शाकिब अल हसन के हाथों कैच आउट करवाया.
आईपीएल से कट सकता है शिखर धवन का पत्ता
आपको बता दें कि अगले साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है और शिखर धवन बेहद ही धीमी गति से बल्लेबाजी करने लगे हैं. इसे देखते हुए उनके टीम में रिटेन होने की संभावना काफी कम है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शिखर धवन को दिल्ली कैपिटल्स अपनी फ्रेंचाइजी से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
दरअसल शिखर धवन के साथ रन बनाना समस्या नहीं है बल्कि तेज रन बनाना समस्या है. अहम मुकाबले में उनकी धीमी बल्लेबाजी ने टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
भारतीय टीम से पहले ही हो चुके हैं बाहर
एक समय पर शिखर धवन भारतीय टीम के प्रमुख ओपनिंग बल्लेबाज थे, लेकिन अब केएल राहुल ने उनकी जगह पर ऐसा कब्जा किया शिखर धवन की टीम में वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है.
शिखर धवन यूएई में होने वाले T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में पहले ही शामिल नहीं है. ऐसे में उनकी थकी हुई बल्लेबाजी को देखते हुए आने वाली सीरीज में भी बीसीसीआई उनके चयन पर कोई कड़ा निर्णय ले सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)