ADVERTISEMENTREMOVE AD

MI v SRH |प्लेऑफ में पहुंचने से चूकी मुंबई,पर ईशान किशन-सूर्य कुमार ने दिल जीता

IPL 21 लीग स्टेज के अंतिम मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस बाहर हो गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग - 21 (IPL -21) अब अपने अंत की तरफ बढ़ रहा है. 8 अक्टूबर को खेले गए लीग स्टेज के अंतिम मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 21 से बाहर हो गई.

मुंबई के बाहर होने से कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौथे स्थान के लिए क्वालीफाई करके प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. हालांकि आखिरी मैच में रोहित शर्मा की टीम जीत के बावजूद क्वालीफाई तो नहीं कर पाई, लेकिन सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन इस मैच के बाद छा गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी मैच में बरसे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन

मुंबई को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए आखरी मैच में हैदराबाद को कम से कम 171 रनों से हराना था. हालांकि असंभव सा दिखने वाला काम है लेकिन फिर भी मुंबई ने जोर लगाया और पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर 235 रनों तक पहुंचा दिया.

इस मैच में ईशान किशन ने 32 गेंदों में 84 और सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में 82 रनों की आतिशी पारी खेली. मुंबई ने 42 रन से इस मैच को तो जीत लिया, लेकिन प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. हालांकि दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का स्कोर खड़ा किया जो कि अब तक मुंबई इंडियंस का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है. मुंबई का पिछला सबसे बड़ा टोटल 223/6 पंजाब के खिलाफ 2017 में आया था.
  • इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का स्कोर खड़ा किया जो कि अब तक मुंबई इंडियंस का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है. मुंबई का पिछला सबसे बड़ा टोटल 223/6 पंजाब के खिलाफ 2017 में आया था.

  • ईशान किशन ने सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो कि अब तक मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक था. इससे पहले चार बल्लेबाजों ने 17 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरे किए थे.

  • ईशान किशन का अर्धशतक यूएई में IPL के दौरान किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है.

  • ईशान किशन ने अपने 50 रन चौथे ओवर में पूरे किए. अब आईपीएल में सबसे कम ओवरों में 50 रन बनाने के मामले में वह सिर्फ केएल राहुल से पीछे हैं, जिन्होंने 2018 में 2.5 ओवर में पचासा जड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • मुंबई इंडियंस ने पावर प्ले में 83 रन बनाए. आईपीएल इतिहास में मुंबई का पावरप्ले के दौरान दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

  • मुंबई के 10 ओवर में 131 रन पर तीन विकेट थे. 10 ओवर के अंत में पंजाब के साथ आईपीएल इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर है.

  • मुंबई इंडियंस ने इस मैच में 30 चौके मारे. ये आईपीएल में अब तक एक मैच में सबसे ज्यादा चौकों के मामले में दूसरे नंबर पर है

कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ में

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आईपीएल 21 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीम है दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
IPL 21 लीग स्टेज के अंतिम मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस  बाहर हो गई.

अब पहला क्वालिफायर CSK vs DC के बीच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी करेगी जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा.

एलिमिनेटर मैच RCB और KKR के बीच 11 अक्टूबर को होगा. इस मैच में हारने वाली टीम आईपीएल 21 से बाहर हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×